लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अराजकता फैला रहे युवक को गुंडा एक्ट में निरुद्ध करते हुए उसे जिला बदर कर नैनीताल जनपद की सीमा से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट नैनीताल के आदेशानुसार लाल कुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा, बिन्दुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी तथा महिला उपनिरीक्षा रजनी आर्या द्वारा धारा 13 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के अन्तर्गत पंकज सिंह उर्फ शक्तिमान पुत्र मान सिंह निवासी इन्द्रानगर ट्राली लाईन बिन्दुखत्ता लालकुआं को जिला बदर कर जिले की सीमा से बाहर कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में अराजकता का माहौल जो भी बनायेगा, उसके खिलाफ पुलिस सख्त कदम उठाएगी।
फोटो परिचय- गुंडा एक्ट में निरुद्ध युवक को जिला बदर करते लालकुआं कोतवाली के पुलिसकर्मी