लालकुआं। आदर्श श्री रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित दशहरा मेला में दहन करने के लिए खड़ा किया गया रावण का पुतला इस दौरान 1 घंटे तक हुई भारी मूसलाधार बरसात के चलते भरभरा कर गिर गया, जिसे देर शाम क्रेन द्वारा पुनः खड़ा करने का प्रयास किया गया, परंतु तब तक पुतला पूरी तरह पानी में भीग कर क्षतिग्रस्त हो चुका था,
जिसके बाद कमेटी के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि क्रेन में टांग कर ही रावण के पुतले का दहन कराया जाएगा। और देर शाम क्रेन द्वारा टांग कर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। इसके बाद क्रेन मंगाई गई और उसमें टांग कर पुतले का दहन किया गया। भारी आतिशबाजी के बीच पुतला दहन कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु पहुंचे।