उत्तराखण्ड

11 करोड़ 52 लाख रुपए की लालकुआं पेयजल योजना, जंगली जानवरों से हो रहे फसल को नुकसान और विद्युत कटौती के मामले में हुई यह कार्रवाई……

लालकुआं। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने विधानसभा सत्र के दौरान लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में चल रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर तथा बरेली रोड और गौलापार, चोरगलिया क्षेत्र में जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने के मामले उठाएं तथा लंबे समय से शासन में लंबित लालकुआं पेयजल योजना को स्वीकृति प्रदान कराने का दावा किया है।
डॉ बिष्ट ने दूरभाष पर बताया कि बरेली रोड और चोरगलिया गौलापार क्षेत्र में जंगल के किनारे के गांव में लंबे समय से जंगली जानवर किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे किसानों की स्थिति अत्यंत खराब होती जा रही है। उन्होंने उक्त मामले को विधानसभा सत्र के दौरान नियम 300 के तहत उठाया, जिस पर जल्द ही विधानसभा से उन्हें उचित जवाब दिया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने नियम 53 के तहत लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में पिछले कुछ समय से की जा रही अघोषित विद्युत कटौती को लेकर भी सवाल उठाया है, उनका कहना है कि लगातार विद्युत कटौती होने से क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इस सवाल का भी जल्द उन्हें जवाब लिखित रूप से प्राप्त होगा। विधायक ने बताया कि लंबे समय से लालकुआं पेयजल योजना की फाइल शासन में धूल फांक रही थी, इसको उन्होंने चलायमान करते हुए सचिव पेयजल उत्तराखंड सरकार के समक्ष मामला रखते हुए उन्हें बताया कि यह मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल मामला है। जिसे स्वीकृति प्रदान करानी अत्यंत आवश्यक है, जिस पर 11 करोड़ 52 लाख रुपए की उक्त योजना को सरकार द्वारा स्वीकृति प्रदान करा दी गई है, उन्होंने बताया कि उक्त योजना के स्वीकृत होने से लालकुआं क्षेत्र की पेयजल से संबंधित समस्या का जड़ से समाधान हो जाएगा।
फाइल फोटो- डॉ मोहन बिष्ट

To Top