उत्तराखण्ड

जहरीली शराब पीने से हुई मौत मामले में पुलिस एवं आबकारी विभाग के 12 कर्मचारी अधिकारी निलंबित……. अब होगी एसआईटी जांच…… पढ़ें आदेश

उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत शिवगढ़ और फूलगढ़ में जहरीली कच्ची शराब के सेवन से हुई 7 लोगों की मौत मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त रवैया के बाद शासन प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं। जिसके बाद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने तत्काल प्रभाव से संबंधित थाना इंचार्ज और दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया है। इधर आबकारी आयुक्त ने आबकारी निरीक्षक समेत नौ कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है आयुक्त ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यदि शराब जहरीली होने की पुष्टि हुई तो पुलिस आबकारी और हरिद्वार प्रशासन के कई अधिकारियों पर गाज गिरनी तय है।
एसएसपी हरिद्वार योगेंद्र सिंह रावत ने थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार कांस्टेबल राकेश संदीप और पंकज कुमार को सस्पेंड कर दिया है। वही एसआईटी भी गठित की गई है जो इस मामले की जांच पड़ताल के बाद अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेगी। वहीं आबकारी आयुक्त हरिचंद सेमवाल ने हरिद्वार परिक्षेत्र में तैनात आबकारी निरीक्षक समेत 7 कर्मचारियों को सस्पेंड करने का आदेश जारी कर दिये हैं.

To Top