परीक्षा पर चर्चा न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों के बच्चों ने मारी बाजी, विजयी प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
लालकुआं। हरिपुर बच्ची न्याय पंचायत स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता
‘परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम’ में 32 स्कूलों के 273 बच्चों के बीच हुई चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पलक भट्ट, द्वितीय श्रेणी भट्ट एवं तृतीय स्थान कुमारी गहना ने प्राप्त किया। सभी प्रतिभागियों को मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र तथा पुरस्कार प्रदान किया।
राजकीय इंटर कॉलेज लालकुआं के प्रांगण में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान स्कूली छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि बच्चों को चित्रकला में भी निपुण होना चाहिए, क्योंकि चित्रकला के क्षेत्र में पारंगत बच्चे आगे चलकर महान चित्रकार बनने के साथ-साथ भविष्य में अपना एवं अपने परिवार का नाम विभिन्न माध्यमों से रोशन कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों से अपना एक लक्ष्य बनाने और उसको हासिल करने के लिए एकाग्र भाव से प्रयास करने का आह्वान किया। भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे ने मौजूद छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र के साथ-साथ खेलकूद में आगे बढ़ने के टिप्स दिए। मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कुंवर सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकार की बहुत ही कल्याणकारी योजनाएं आ रही है, जिसको अपनाने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। उन्होंने अध्यापक अध्यापिकाओं से आह्वान किया कि वह बच्चों को समय-समय पर शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान करें, न्याय पंचायत स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के दौरान कुल 32 विद्यालयों के 273 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान एक्स्पोनेंशियल स्कूल की छात्रा पलक भट्ट, चिल्ड्रंस एकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ की श्रेणी भट्ट द्वितीय, एवरग्रीन स्कूल की गहना तृतीय, रश्मि महतोलिया चतुर्थ, प्रेमा पंचम, कविंद्र कार्की, अभिलाष, तनिष्का भट्ट, मनीषा चिन्याल, कविता, दिया बिष्ट और चांदनी वानिया ने 13 वां स्थान प्राप्त किया, सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा विजयी छात्र छात्राओं को पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल कुंवर सिंह रावत, खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र मिश्रा, परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश सह संयोजक कैलाश भगत, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष दिनेश खुल्बे, प्रधानाचार्य कमलेश खर्कवाल, बॉबी संभल, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती, प्रेमनाथ पंडित, सोनू पांडे, सौरभ पाठक, अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना अग्रवाल, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षा आशा देवी, कार्यक्रम के अध्यक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष लालचंद सिंह एवं संचालन प्रवक्ता मुनीष मिश्रा ने किया।
फोटो परिचय- परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों के साथ विधायक एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी तथा अन्य अतिथि