हल्द्वानी। हल्द्वानी में एक दुखद घटना ने नए साल की खुशियों को किरकिरा कर दिया। शहर के टीपीनगर चौकी क्षेत्र में छठी में पढ़ने वाली एक छात्रा के गले में खेल-खेल में रस्सी का फंदा लग गया। जिससे छात्रा की मौत हो गई। घर के भीतर ही टंगी एक रस्सी से खेलने के दौरान यह हादसा हुआ।
एसएचओ हल्द्वानी विजय सिंह मेहता ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे टीपीनगर क्षेत्र निवासी एक बैंककर्मी की 13 वर्षीय बेटी समृद्धि घर के भीतर टंगी रस्सी से खेल रही थी। कहा कि छात्रा सोफे पर खड़े होकर रस्सी के साथ उछल-कूद कर रही थी। इसी दौरान खेलते-खेलते छात्रा का गला रस्सी में फंस गया।
इसके चलते छात्रा का गला कस गया और वह बेहोश होकर नीचे गिर पडी। घटना के बारे में पता लगते ही मां ने छात्रा के गले से रस्सी निकालकर उसे डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसएचओ मेहता ने बताया कि परिवार शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं था। छात्रा हल्द्वानी के एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ती थी। परिवार की शिकायत के आधार पर ही मामले की पड़ताल की जाएगी।





