लालकुआं। बिंदुखत्ता के शास्त्रीनगर निवासी भारतीय सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार दरपान सिंह कोरंगा की बागेश्वर में हुई मौत से पूरा परिवार सदमे में है, एक पखवाड़े पूर्व उन्होंने अपने छोटे बेटे का विवाह किया था, विवाह के पश्चात अपने कुलदेवता को बधाई की पूजा देने के लिए वह अपनी कार से पहाड़ गए हुए थे, इसी दौरान मंदिर से पूजा करके वापस अपने पैतृक घर जाते समय बागेश्वर के पास उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें दरपान सिंह समेत उनके चार रिश्तेदारों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए, अत्यंत हंसमुख स्वभाव के दरपान सिंह बिंदुखत्ता के शास्त्री नगर क्षेत्र में जनप्रिय थे, यह खबर जैसे ही उनकी पत्नी कलावती देवी, जेष्ठ पुत्र दिल्ली में कार्यरत प्रकाश कोरंगा, बेटी कविता और छोटे पुत्र कैलाश कोरंगा को लगी तो परिवार में कोहराम मच गया। सभी का रो रो कर बुरा हाल है, परिजनों का कहना है कि उन्होंने विवाह की खुशी में अपने कुल देवता को पूजा देने के लिए 3 दिन पूर्व दरपान सिंह कोरंगा को उनके पैतृक गांव भेजा था, उन्हें क्या पता था कि अब वापस उनकी लाश ही आएगी। वह 6 माह पूर्व ही भारतीय सेना के आसाम राइफल से सेवानिवृत्त होकर घर आए थे।
फाइल फोटो- दरपान सिंह कोरंगा
14 दिन पूर्व बेटे का विवाह कर कुलदेवता की पूजा करने पहाड़ गए बिंदुखत्ता निवासी पूर्व सैनिक की बागेश्वर में सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत से हर कोई सदमे में……
By
Posted on