उत्तराखण्ड

14 दिन पूर्व नैनीताल के समीप हुई बोलेरो दुर्घटना में चार लोगों की मौत मामले की मजिस्ट्रेटिव जांच हुई शुरू……..

हल्द्वानी। नैनीताल के समीप गत 5 मई को बोलेरो कर के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से चार लोगों की हुई मौत मामले में जिला में स्टेट नैनीताल द्वारा मामले की मजिस्ट्रेटिव जांच करने के निर्देश देने के बाद एक्शन में आए उप मजिस्ट्रेट धारी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में वाहन ने टक्कर मार कर युवक को बुरी तरह कुचला….. मौके पर ही दर्दनाक मौत…… शिनाख्त के चल रहे प्रयास……

उप जिला मजिस्ट्रेट धारी, नैनीताल द्वारा अवगत कराया गया कि पटरानी मोटर मार्ग पर दिनांक 5 मई, 2025 को अपराह्न 1:30 बजे एक बोलेरो वाहन (वाहन संख्या UK 04 E 9977) दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें कुल 9 लोग सवार थे, जिनमें से 04 व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी तथा 05 व्यक्ति घायल हुए थे। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा इस घटना की जांच हेतु के0न0 गोस्वामी उप जिला मजिस्ट्रेट, धारी को मजिस्ट्रयल जांच सौंपी गई है।
उक्त सम्बन्ध में उप जिला मजिस्ट्रेट के एन गोस्वामी ने सभी को सूचित करते हुए अपील है कि उक्त वाहन दुर्घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले सम्बद्ध असम्बद्ध या अन्य व्यक्ति अपना लिखित/मौखिक बयान/अभिकथन या इस संबंध में कोई साक्ष्य हो तो 10 दिन के अंदर किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय/न्यायालय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

To Top