लालकुआं। हल्दूचौड़ क्षेत्र में लगभग 14 वर्षीय एवं आठवीं की छात्रा कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, बताया जा रहा कि छात्रा का जहरीला पदार्थ का सेवन करने से मौत हुई है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. हल्दूचौड़ निवासी आठवीं की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ गटक लिया उपचार के लिए उसे सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गई, पंचायत घर हल्दूचौड़ निवासी राजू सिंह स्वीट हाउस में काम करते हैं, उनके दो पुत्र और दो पुत्री हैं, राजू ने बताया कि उसकी 14 साल की बेटी दौलिया स्थित स्कूल में आठवीं की छात्रा थी, बताया रविवार को वह ड्यूटी पर गए थे. देर रात उसकी तबीयत बिगड़ने की सूचना फोन पर परिवार ने दी, वह घर गए तत्काल उसको डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, मेडिकल चौकी प्रभारी प्रवीण तेवतिया ने बताया कि मृतक छात्रा का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया हैं।
हल्दूचौड़ क्षेत्र में 14 वर्षीया बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत………….. परिवार में मचा कोहराम…………… पुलिस जांच में जुटी………..……………….
By
Posted on