उत्तराखण्ड

लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस गांव में भू कटाव को रोकने के लिए 16 लाख रुपए स्वीकृत…… जल्द होगा निर्माण कार्य शुरू

लाल कुआं विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं जिसके तहत गौलापार के ग्राम खेड़ा सुल्ताननगरी में सीआरपीएफ कैम्प की बाउन्ड्री के साथ बरसाती नाले से हो रहे कटाव को रोकने के लिये सुरक्षात्मक कार्य (रीच) के लिए 16 लाख रुपए स्वीकृत

लालकुआं।विगत 10 वर्षो से सुल्ताननगरी गौलापार में बरसाती नाले से हो रहे कटाव को रोकने के लिए क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के प्रयासों से 16 लाख की योजना स्वीकृत की गई है।
गौलापार क्षेत्र में स्थित सीआरपीएफ कैम्प के आवासीय परिसर के निर्माण होने से उस क्षेत्र में पूर्व से बहने वाला प्राकृतिक नाला अवरूद्व हो गया था। जिस कारण विगत 10 वर्षो से वर्षाकाल में नाले का पानी आस-पास के गाॅवों की ओर आने से काफी तबाही हुई, तथा आवासीय मकान तक बह गये थे। आगामी बरसात में भी नुकसान की प्रबल संभावना के दृष्टिगत विधायक डाॅ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा उपजिलाधिकारी हल्द्वानी, महानिदेशक सीआरपीएफ नई दिल्ली एवं सिचाई विभाग व अन्य विभागीय अधिकारियों से पत्राचार व समय समय पर वार्ता कर नाले में सीआरपी.एफ परिसर के निमार्ण के कारण हो रहे अवरोध को हटाकर नाले के प्राकृतिक स्वरूप को पुनः बनाये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित करते रहे। परिणाम स्वरूप सिचाई खण्ड हल्द्वानी द्वारा उक्त कार्य हेतु प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृत कर लिया गया है। जल्द ही कार्य प्रारम्भ कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।

To Top