तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को किशनपुर रेंज के कर्मचारियों ने सामूहिक हस्ताक्षरित पत्र भेजकर उनका सामूहिक रूप से किशनपुर रेंज से अन्यत्र स्थानांतरण करने की गुहार लगाई है, उक्त कर्मचारियों का कहना है कि किशनपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी उनके साथ उत्पीड़नात्मक कार्रवाई कर रहे हैं। जिसके चलते वह कर्मचारी राजकीय कार्य ठीक प्रकार नहीं कर पा रहे हैं, तथा यदि उनका सामूहिक रूप से स्थानांतरण किशनपुर रेंज से नहीं किया गया तो उसके बाद वह अन्य कार्रवाई को स्वतंत्र होंगे। किशनपुर रेंज के अट्ठारह कर्मचारियों द्वारा संयुक्त हस्ताक्षरित उक्त पत्र आज पूरे दिन पूरे प्रभाग में चर्चा का केंद्र बना रहा।
