उत्तराखण्ड

बाघ द्वारा घसीट कर जंगल में ले जाये गये बाइक सवार के 18 घंटे बाद शरीर के कुछ अवशेष व फटे कपड़े बरामद, सर्च ऑपरेशन जारी…..

विश्व प्रसिद्ध रामनगर में हुई सनसनीखेज घटना में हाईवे के किनारे घात लगा कर बैठे बाघ द्वारा मोटरसाइकिल से युवक को गिरा कर उसे घसीटते हुए जंगल में ले जाने की घटना के बाद गत शाम तक लापता युवक के शरीर के कुछ अवशेष जिसमें दोनों हाथ तथा पेट की आंत और फटे कपड़े जंगल में बरामद हुवे है। विदित रहे कि बीते दिन मोहान क्षेत्र में बाघ ने बाइक से जा रहे हसनपुर जिला अमरोहा के दो युवकों पर हमला बोल दिया था. हमले के बाद बाइक पर पीछे बैठे युवक को बाघ घसीटते हुए जंगल में ले गया. जिसके बाद गत दिवस रामनगर वनप्रभाग और कॉर्बेट प्रशासन ने घटनास्थल के आसपास रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन के दौरान लगभग 18 घंटे बाद गत देर शाम वनकर्मियों को युवक के दोनों हाथ के साथ-साथ पेट की आंत बरामद हो गई. आशंका जताई जा रही है कि युवक को बाघ ने अपना शिकार बना लिया है। शनिवार की देर शाम दो युवक बाइक से सवार होकर अल्मोड़ा से रामनगर की ओर आ रहे थे इसी बीच नेशनल हाईवे 309 मोहान के समीप सड़क पर ही एक बाघ ने बाइक पर हमला बोलते हुए एक युवक को अपना निवाला बना लिया घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है आपको बता दें कि ग्राम जीहल जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश निवासी अफसारूल ओर अनस बाइक से अल्मोड़ा से वापस अपने घर की ओर जा रहे थे बाइक अनस चला रहा था अनस का कहना है कि इसी बीच मोहान के पास एक बाघ ने बाइक पर हमला बोलते हुए बाइक पर पीछे बैठे उसके साथी अफसारुल पर हमला बोलते हुए उसे बाइक से खींच लिया और जंगल की ओर घसीटता हुआ ले गया घटना के बाद अनस बाइक छोड़कर मौके से भाग गया और उसने समीप में स्थित वन विभाग की चौकी पर इसकी जानकारी कर्मचारियों को दी जिसके बाद वन विभाग के साथ ही कॉर्बेट टाइगर रिजर्व एवं पुलिसकर्मियों ने संयुक्त रूप से जंगल में सर्च अभियान चलाते हुए अफसारूल कि काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला घटना में अनस भी मामूली रूप से घायल हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी कार्रवाई:- एसएसपी नैनीताल ने कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने में नाकाम हल्द्वानी समेत आसपास के क्षेत्र के 6 चौकी प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को किया लाइन हाजिर...........

रविवार की सुबह फिर जंगल में सर्च अभियान चलाने के साथ ही जेसीबी मशीनों की मदद से जंगल में झाड़ियों को काटकर सर्च अभियान चलाया गया जिसके बाद मृतक के दोनों हाथ एवं पेट की आंख बरामद हुई है जबकि पूरा शव अभी बरामद नहीं हुआ है मामले में रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज के रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि सर्च अभियान अभी जारी है साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से जंगल में अकेले ना जाने की अपील करते हुए उनसे सतर्क रहने की बात कही है वही मामले में ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ अपना रोष जताते हुए कहा कि इस इलाके में पिछले लंबे समय से बाघ का आतंक बना हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि कई लोगों ने इस इलाके में चार बाघ देखे हैं तथा बाघ कई पालतू जानवरों को अपना शिकार बनाने के साथ ही ग्रामीणों पर भी हमला कर चुके हैं वही बाघ का आतंक के बाद अब बच्चों का स्कूल जाना भी खतरे से खाली नहीं है ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे जाम करते हुए वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन एवं नारेबाजी करते हुए गांव में घूम रहे बाघों को तत्काल पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में इन्होंने लगाई जीत की हैट्रिक………………. प्रशंसकों में खुशी की लहर……………… हो रहा जगह-जगह स्वागत……………

रामनगर की ओर आ रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी जाम में फंस गए। इस दौरान उन्होंने सड़क पर बैठे ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। ग्रामीणों ने उन्हें बाघ से के लगातार बढ़ते हमले पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए वन विभाग द्वारा कोई भी सुरक्षा व्यवस्था न करने का आरोप लगाया है । वही हरीश रावत ने इस दौरान फ़ोन पर वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता कर हमलावर बाघ को जल्द से जल्द पकड़ने को कहा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से आदमखोर बाघों से ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है।

To Top