उत्तराखण्ड

उद्योगपति के घर इनकम टैक्स के अधिकारी बनकर की छापेमारी, 20 लाख की वसूली भी कर डाली, 2 दिन बाद उत्तराखंड के इस प्रसिद्ध उद्योगपति को पता चला कि छापा मारने वाले ठग थे…….. मुकदमा दर्ज…….. पुलिस खोजबीन में जुटी………….

देवभूमि उत्तराखंड में फर्जी अधिकारी बनकर फिल्मी स्टाइल में व्यापारी से 20 लाख की ठगी कर दी, और 2 दिन तक व्यापारी को यही पता नहीं चल पाया कि उसके यहां छापा मारने वाले लोग असली अधिकारी ना होकर फर्जी ठग थे। हरिद्वार के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुनहरा रोड स्थित एक उद्योगपति से 20 लाख की ठगी का मामला सामना आया है। दरअसल दो दिन पहले पांच लोग दिल्ली नम्बर की लग्जरी गाड़ी से उद्योगपति सुधीर जैन के घर पहुँचे और उन्होंने अपने आप को इनकम टैक्स के अधिकारी और कर्मचारी बताते हुए उनके घर में प्रवेश कर गए और छानबीन शुरू कर दी, उक्त लोग सुधीर जैन के घर में घंटों रहे और जांच करते रहे इस दौरान उन्होंने परिजनों से भी बारीकी के साथ पूछताछ की। उसके बाद 20 लाख रुपया लेकर वहां से चले गए। वही जब दो दिन बाद उद्योगपति को शक हुआ तो उन्होंने इनकम टैक्स विभाग फोन कर छापेमारी के संबंध में जानना चाहा, लेकिन विभाग ने इस तरह की छापेमारी करने से मना कर दिया। जिसके बाद से उद्योगपति के होश उड़ गए, और आनन फ़ानन में गंगनहर कोतवाली में पहुँचकर मामले की शिकायत कर मुकदमा दर्ज करवाया। वही मामले में एसपी देहात का कहना है, फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है, साथ ही अन्य साक्ष्यों के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

To Top