लालकुआं। क्षेत्र के खनन व्यवसायियों एवं भाजपा नेताओं ने स्टोन क्रेशरों पर बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर अवैध खनन करने का आरोप लगाते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की, तथा उन्हें ज्ञापन भी सौंपा।
हल्द्वानी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते हुए क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं एवं खनन व्यवसायियों ने समतलीकरण के नाम पर स्टोन क्रेशरों द्वारा किए जा रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की जोरदार मांग की। हल्दूचौड़ गौला निकासी गेट के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपते हुए कहा कि क्षेत्र के तमाम स्टोन क्रेशर समतलीकरण के नाम पर अवैध खनन कर रहे हैं। जबकि उक्त स्टोन क्रेशरों ने गौला नदी से निकलने वाले खनन सामग्री को नहीं खरीदा। परिणाम स्वरूप गोला नदी अपने निर्धारित समय से 1 महीने पूर्व ही बंद हो गई, जिससे सरकार को भी करोड़ों का नुकसान हुआ। जिसके चलते गौला नदी के लगभग 8000 से अधिक खनन व्यवसायियों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है, उन्होंने अभिलंब समतलीकरण कार्य पर रोक लगाने की जोरदार मांग करते हुए कहा कि स्टोन क्रेशरों द्वारा खोदे जा रहे विशालकाय गड्ढों को भरने के लिए पेपर मिल की प्रदूषित राख इस्तेमाल की जा रही है। जिससे क्षेत्र की भूमि प्रदूषित होने के साथ-साथ उसकी उर्वरा शक्ति भी खत्म हो रही है, इसलिए समतलीकरण के नाम पर किए जा रहे अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाई जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उक्त ज्ञापन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता इंदर सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र भट्ट, पार्षद मनोज मठपाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष लालकुआं नारायण सिंह बिष्ट, मोहन दुर्गापाल, लक्ष्मण खोलिया, देवेंद्र सिंह बिष्ट, महेश पांडे, पूरन जोशी, कमल तिवारी और दीवान सिंह बिष्ट सहित भारी संख्या में भाजपा नेता और खनन व्यवसाई शामिल थे।
फोटो परिचय- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपते लालकुआं क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता
स्टोन क्रेशरों द्वारा समतलीकरण के तहत किए जा रहे खनन को लेकर सीएम धामी से मिले भाजपाइयों ने कहीं दो टूक….. पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on