हल्द्वानी। गौलापार की ओर से स्कूटी द्वारा आई 21 वर्षीय युवती द्वारा अचानक गौलापुल से छलांग लगाने के चलते क्षेत्र में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में पुलिस को दी गई, सूचना के बाद बनभूलपुरा कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस बल ने गंभीर रूप से घायल युवती को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज मंगलवार की दोपहर को लगभग 21 वर्षीय युवती ने गौला पुल से छलांग लगा दी। युवती के अचानक आत्मघाती कदम उठाने से मौके पर हल्ला मच गया। लोगों द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।
बनभूलपुरा कोतवाल दिनेश फर्त्याल ने बताया कि गौला पुल से नीचे छलांग लगाने वाली युवती को पुलिस बल व स्थानीय व्यक्तियों की सहायता से नदी से उठा कर प्राईवेट वाहन के माध्यम से कृष्णा अस्पताल भिजवाया गया, उक्त लड़की का नाम भावना पलड़िया पुत्री पिताम्बर दत्त निवासी ग्राम गजीपुर थाना चोरगलिया उम्र लगभग 21 वर्ष जो कुँवरपुर में नौकरी करती है। भावना पलड़िया स्कूटी से गौलापुल तक आयी थी जिसका पीछा करते करते पड़ोस में रहने वाला एक युवक अपनी स्कूटी से पहुँचा था परन्तु भावना पलड़िया के पास पहुँचने से पहले ही वह कूद गई थी। युवक द्वारा बताया गया कि भावना पडलिया अक्सर बीमार रहती है तथा उसका घरेलू व चिकित्सकीय ईलाज चल रहा है। भावना उपरोक्त के परिजनों द्वारा भी पूछताछ पर भावना के बीमार होने तथा पूर्व में भी इस प्रकार की हरकत किया जाना बताया है। भावना पडलिया की हालत अभी स्थिर है।





