उत्तराखण्ड

उत्तराखंड सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में हुए 22 बड़े फैसले….. हाईकोर्ट को नैनीताल से शिफ्ट करने पर लगी मुहर……. अन्य कई महत्वपूर्ण फैसलों को पढ़ने के लिए देखें खबर

उत्तराखंड सरकार की मंत्रिपरिषद बैठक में दो 22 बड़े मामलों में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले जिसमें हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने पर लगी मुहर,

उत्तराखंड में धर्मांतरण कानून में किए गए सख्त संशोधन

उत्तराखंड में जबरन धर्मांतरण अब होगा संज्ञेय अपराध

नए कानून में 10 साल की सजा का प्रावधान
जबरन धर्मांतरण और लव जिहाद के मामले में लगेगी रोक

यह भी पढ़ें 👉  पैरामिलिट्री कमांडो से मारपीट के बाद महिलाओं ने लालकुआं कोतवाली पहुंच कर डाली यह मांग............... पुलिस कर रही यह कार्रवाई...............

जमरानी बांध बनने से प्रभावित हो रहे 1326 परिवारों को किया जाएगा पुनर्वास,

वर्ष 2013 में बने अधिनियम के तहत किया जाएगा प्रभवितों को पुनर्वास,

पशुपालकों को कैबिनेट बैठक से मिली राहत,

भूसा ओर शैलेश पर मिलने वाली सब्सिडी को बढ़ाया गया,

भूसे पर 50 प्रतिशत सब्सिडी, ओर शैलेश पर 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी,
कौशल विकास में रोजगार देने वाली कंपनियों को चार चरण में किया भुगतान,

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

कैबिनेट बैठक में 22 बिंदुओं पर लगी मुहर,

हाईकोर्ट को हल्द्वानी शिफ्ट करने पर लगी मुहर,

प्रदेश में धर्मांतरण कानून बनाने पर मिली कैबिनेट की मंजूरी,

सजा को किया जाएगा सख्त

चंपावत में खोला जाएगा नया RTO ऑफिस।
उत्तराखंड दुकान एवं स्थापन 2022 प्रख्यापन को मंजूरी।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

आवास नीति में संसोधन।

नियोजन में RWD कार्यदायी संस्था की लिमिट बढ़ाई गई।

कई विभागों की सेवा नियमावली से हो सकता है संशोधन।

आवास नीति में संसोधन को कैबीनेट से मंजूरी।

भूसे पर बधाई जाएगी सब्सिडी

कौशल विकास योजना की नियमेवाली में संसोधन

न्यूज अपडेट हो रही है—

To Top