हल्द्वानी। कुमाऊं क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, आज हुए एक सड़क हादसे में कार गहरी खाई में गिर गयी, जिसमें तीन शिक्षक नेताओं की मौत हो गई है। उक्त घटना से जहां तीनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है वही शिक्षकों में शोक की लहर व्याप्त है।
यहां कैंची धाम के निकट हवस वाहन हादसा।
पुलिस चौकी खैरना से कैंची धाम के समीप एक महिंद्रा XUV500 वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की जानकारी SDRF को प्राप्त हुई। वाहन में चार व्यक्तियों के सवार होने की संभावना बताई गई।
सूचना मिलते ही पोस्ट खैरना से निरीक्षक श्री राजेश जोशी के नेतृत्व में SDRF टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
मौके पर पहुँचकर पाया गया कि अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक बारात की गाड़ी रातीघाट नामक स्थल पर लगभग 60 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी।
कठोर भू-भाग, गहरी खाई, रात्रि का अंधकार एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद SDRF टीम ने पूरी तत्परता के साथ रेस्क्यू अभियान संचालित किया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा 01 घायल व्यक्ति को गहरी खाई से सुरक्षित निकालकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया जबकि 03 मृतकों के शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया।
मृतकों के नाम
पुष्कर सिंह भैसोड़ा, प्रदेश अध्यक्ष, एजुकेशनल मिनिस्टीरियल ऑफिसर्स एसोसिएशन
संजय बिष्ट, अध्यक्ष, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक
सुरेंद्र भंडारी, महामंत्री राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, हवलबाग ब्लॉक





