लालकुआं। विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण क्षेत्र में मार्च माह में बकायेदारों पर 24 करोड़ 51 लाख रुपया वसूलने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। जिसके तहत सरकारी महकमों पर बकाया एक करोड़ रुपए से अधिक की वसूली के लिए नोटिस जारी करते हुए 12 मार्च तक रुपया जमा न करने पर विद्युत संयोजन काटने की चेतावनी दी गई है।
उक्त जानकारी देते हुए विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण के अधिशासी अभियंता डीडी पांगती ने बताया कि विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी ग्रामीण ने इस मार्च माह में 24 करोड़ 51 लाख रुपए बकायेदारों से वसूलने हैं, जिसमें 1 करोड़ से अधिक सरकारी विभागों पर बकाया हैं।
जिसमें बीएसएनएल के मोटाहल्दू, लालकुआं, कमलवागांजा सहित कुल अट्ठारह कनेक्शनों पर 30 लाख रुपया बकाया है, इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं, मोटाहल्दू सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बने स्वास्थ्य केंद्रों पर 14 लाख रुपया बकाया चल रहा है, पुलिस महकमे पर 10 लाख रूपये बकाया है, जिसमें 3 लाख रूपये से अधिक लालकुआं कोतवाली पर तथा कुल 5 कनेक्शनों जिसमें मुखानी और टीपी नगर भी शामिल है पर यह बकाया राशि शामिल है। लालकुआं तहसील पर 3 लाख 37 हजार बकाया है। साथ ही वन विभाग पर भी 2 लाख रुपया बकाया चल रहा है
अधिशासी अभियंता पांगती ने बताया कि उन्होंने बकायदा सभी विभागों को लिखित रूप से वसूली नोटिस उनके कार्यालयों में रिसीव करवा लिये है, जिसमें उन्हें अंतिम चेतावनी दी गई है कि वह 12 मार्च तक बकाया राशि विद्युत विभाग में जमा कर दें अन्यथा उनके विद्युत कनेक्शन काट दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद उक्त विभाग पैसा जमा नहीं करते हैं तो समयावधि बीतने के बाद सरकारी महकमों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे। अधिशासी अभियंता ने बताया कि फिलहाल विभागीय टीम प्रतिदिन 30 से 40 कनेक्शन बकायेदारों के काट रही है, तथा लगभग 50 लाख रुपया प्रतिदिन के हिसाब से वसूली भी की जा रही है। उन्होंने विद्युत बिलो को लेकर तमाम झंझट से बचने के लिए अविलंब विद्युत बकाया राशि जमा करने का बकायेदारों से आह्वान किया है।
24 करोड़ 51 लाख रुपया बकाया, विद्युत विभाग हुआ सख्त, लालकुआं कोतवाली, स्वास्थ्य केंद्र, तहसील सहित एक दर्जन सरकारी महकमों को अंतिम नोटिस जारी….. से कटेंगे कनेक्शन
By
Posted on