उत्तराखण्ड

29 लाख 50 हजार रुपए की धोखाधड़ी के संगीन मामले में…… इस कोतवाली के अंतर्गत चार लोगों के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज

दिनांक 27-2-2022 को थाना हाजा के डाक पैड व वादी रणवीर सिंह भंण्डारी पुत्र श्री तुंगी सिंह हाल नि0 ग्राम गौजानी तह0 रामनगर नैनीताल व स्थायी निवासी ग्राम सासों पोस्ट मॉसौ थेलीसैण पौडी गढवाल की तहरीर व मा0न्ययालय रामनगर के आदेश पर अन्तर्गत धारा 156(3) सी0आर0पी0सी0 के तहत अभियुक्त गण – 1- श्रीमती शमीम पत्नी मौहम्मद राशिद सैफी पुत्री की महताब हुसैन निवासी-पुरानी आबकारी बम्बाघेर तह0 रामनगर (नैनीताल) 2- श्रीमती नीमा बिष्ट पत्नी नन्दन सिंह जलाल पुत्री श्री किशन सिंह बिष्ट हाल निवासी – ग्राम ढेला पो0ओ0 ढेला पुलिस चौकी ढेला तह0 रामनगर (नैनीताल) 3- ललित मोहन बिष्ट पुत्र श्री किशन सिंह बिष्ट हाल निवासी – ग्राम ढेला पो0ओ0 ढेला पुलिस चौकी ढेला तह0 रामनगर (नैनीताल) 4- मोहम्मद राशिद सैफई पुत्र श्री सगीर अहमद निवासी – पुरानी आबकारी बम्बाघेर तह0 रामनगर (नैनीताल) द्वारा हमसाज होकर धोखाधडी से वादी को विक्रय निर्मित भवन के एवज में रूपये 29 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा FIR N0 72/2022 धारा 420 भादवि पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 बी0सी0 मासीवाल द्वारा की जा रही है ।

To Top