लालकुआं। लालकुआं तहसील के अंतर्गत लंबित विरासतन प्रकरणों का तमाम ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा निस्तारण किया।
तहसील लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत विरासतन के प्रकरणों के निस्तारण शिविरों का आयोजन विभिन्न ग्राम सभाओं में चौपाल लगाकर आज किया गया। तहसील लालकुआं अन्तर्गत राजस्व निरीक्षक मनोज कुमार, राजस्व उपनिरीक्षक वीरेंद्र चंद, आरिफ हुसैन, रंजना प्रजापति द्वारा ग्राम फत्ताबंगर में 1, हिम्मतपुर मोटाहल्दू में 1, हल्दूचौड़ दौलिया में 1, दुम्काबंगर बच्चीधर्मा में 2, हरिपुर बच्ची में 1, पाडलीपुर में 1, दुम्काबंगर उमापति में 1, धनपुर में 3, हरिपुर लच्छी में 1, हल्दूचौड़ जयराम में 1, जयपुर वीसा में 1, तुलारामपुर में 2, हल्दूचौड़ जग्गी में 0
3, किशनानवाड़ में 4, जयपुर खीमा में 1, हरिपुर भानदेव में 2, दुर्गापालपुर परमा में 2, सूपी भगवानपुर में 2 एवं पदमपुर देवलिया में 1 इस प्रकार उपरोक्त 19 राजस्व ग्रामों में कुल 31 प्रकरणों का निस्तारण आयोजित चौपाल में किया गया। इस मौके पर सभी ग्रामों के ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
फोटो परिचय- बरेली रोड क्षेत्र के ग्राम पंचायत भवन में विरासतन मामलों का निस्तारण करते राजस्व अधिकारी





