उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में गैस सिलेंडर फटने से हुए भीषण अग्निकांड में 4 मवेशियों की जलकर हुई मौत, मकान, गौशाला और सारा सामान जलकर हुआ भस्म, परिवार ने बमुश्किल बचाई जान

लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के गांधीनगर प्रथम निवासी कृषक के घर में अचानक लगी आग की चपेट में आए गैस सिलेंडर के फटने से पूरा मकान व गौशाला जलकर भस्म हो गए। जिसके चलते घर में रखा सारा सामान नष्ट हो गया। तथा 4 मवेशियों की मौत हो गई। देर रात्रि में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट व तहसीलदार सचिन कुमार ने घटनास्थल का मुआयना किया।

यह भी पढ़ें 👉  इन संगीन मुकदमों में वांछित चल रहे इस क्षेत्र के निवासी इन पांच लोगों को पुलिस ने इस तरह दबोचा.............. पढ़े विस्तृत खबर............


बिंदुखत्ता क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में मकान एवं गौशाला पूरी तरह जलकर भस्म हो गयी। जबकि कई मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही तहसीलदार सचिन कुमार एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। वही हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने बताया कि गांधीनगर प्रथम निवासी मजदूर तबके के फतेह सिंह के मकान में गुरुवार की देर शाम अचानक अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई, देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। और आग घर के गैस सिलेंडर ने भी पकड़ ली, जिसके चलते उक्त सिलेंडर फट गया, और पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया। जिसके चलते 4 मवेशियों की भी जलकर मृत्यु हो गई। जिसमें दूध दुधारू गाय एवं दो बकरियां शामिल है। जबकि पूरा सामान, राशन व घर में रखा सब कुछ जलकर राख हो गया। परिजनों ने बमुश्किल भाग कर अपनी जान बचाई। सिडकुल रुद्रपुर से आई दमकल ने बमुश्किल आग पर काबू पाया, परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था।

To Top