उत्तराखण्ड

लालकुआं, बरेली रोड और बिंदुखत्ता क्षेत्र में 4 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप्प…….. ……..

लालकुआं। क्षेत्र में पिछले 4 घंटे विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के चलते उमस भरी इस गर्मी के दौरान हाहाकार मच गया है। विद्युत विभाग के अधिकारी आपूर्ति सुचारू होने को लेकर कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे। रात्रि 11:00 बजे बाद बमुश्किल विद्युत आपूर्ति सुचारू हो सकी तब जाकर क्षेत्र वासियों ने राहत की सांस ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे अचानक विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई, देखते ही देखते विद्युत आपूर्ति बाधित हुए 4 घंटे बीत गए परंतु सुचारू होने को लेकर कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही थी, इस संबंध में विद्युत उपखंड अधिकारी लालकुआं संजय प्रसाद से बात करने पर उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अचानक विद्युत रोस्टिंग का समाचार प्राप्त हुआ , परन्तु सुचारु होने के संबंध में कोई सूचना नहीं मिली। उमश भरी गर्मी के बीच पूरे दिन विद्युत की आंख मिचौली होने के बाद शाम से देर रात तक विद्युत आपूर्ति ठप्प होने के चलते गर्मी के मारे लोगों का बहुत ही बुरा हाल हो गया। रात 11:00 बजे बाद जब आपूर्ति सुचारू हुई तो क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली।

To Top