राष्ट्रीय

गुजरात में 400 करोड़ की ड्रग्स, और तालिबान का खौफ….. चौकाने वाले खुलासे

पाकिस्तान के कराची से लाई जा रही 400 करोड रुपए की ड्रग को हाल ही में एटीएस की टीम ने गुजरात में पकड़ा था। अब इस केस में नया खुलासा हुआ है। पाकिस्तानी बोट में कराची के बड़े ड्रग माफिया हाजी हसन का बेटा साजिद सवार था। उसने पूछताछ में बताया कि इस मामले में जेल में बंद पंजाब के एक बड़े गैंगस्टर का कनेक्शन है। अब गैंगस्टर को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर पुलिस नया खुलासा करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में गुजरात एटीएस और कोस्ट गार्ड की टीम ने पाकिस्तान के कराची से आ रही अल हुसैनी नाम की बोट को पकड़ा था। बोट से 400 करोड़ की ड्रग बरामद की थी, और 6 पाकिस्तानियों को गिरफ्तार किया था। कस्टडी में गिरफ्तार एक पाकिस्तानी साजिद ने खुलासा किया है कि वह फिशरमैन नहीं बल्कि कराची के ड्रग माफिया हाजी हसन का बेटा है। कराची में बैठा हाजी हसन ही अल हुसैनी वोट से ड्रग भारत भिजवा रहा था। जांच एजेंसियों के मुताबिक अफगानिस्तान में मौजूद अफीम की खेती करने वाले किसान और अफगानिस्तान के ड्रग माफिया तालिबान सरकार के आने से डरे हुए हैं। ड्रग माफिया को इस बात का डर है कि तालिबान जल्द ही अफगानिस्तान में होने वाली अफीम की खेती और ड्रग सिंडीकेट पर अपना कब्जा कर लेगा। तालिबान के डर से भारतीय सीमा में पिछले कुछ महीनों से लगातार ड्रग्स की तस्करी बढ़ गई है। ड्रग तस्करी के लिए अफ़गानिस्तान- कराची और गुजरात के रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 400 करोड़ की इस ड्रग बरामदगी में पंजाब के बड़ी गैंगस्टर का नाम सामने आया है, जो फिलहाल राजस्थान के जेल में बंद है। सूत्रों ने बताया कि यह ड्रग पंजाब में डिलीवर होनी थी।

To Top