उत्तराखण्ड

टुकटुक में 5 पेटी शराब लेकर राजा बाबू की तरह जा रहे थे पुलिस ने दबोचा

आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने के लिए इन दिनों तमाम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शराब एकत्र करने में लगे हुए हैं, ऐसी ही सूचना के बाद थाना बनभूलपुरा क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के निर्देशन में थाना बनभूलपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा शराब की तस्करी करते हुये एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। उक्त व्यक्ति शराब की दुकान से 5 पेटी शराब लेकर टुकटुक में रखकर जा रहा था तभी पुलिस की नजर उस पर पड़ गई और शराब जप्त कर के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
पुलिस कार्यवाही –
दिनांक 10.02.2022 को श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा के नेतृत्व में पुलिस टीम उ0 नि0 सादिक हुसैन,कानि0 अमनदीप सिह, कानि0 रिजवान अली द्वारा केमू स्टेशन के पास वनभूलपुरा में चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति विश्वजीत विश्वास पुत्र स्व0 बिष्णु विश्वास नि0 धोवीघाट राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 39 वर्ष के द्वारा ई रिक्शा न0- यू0के0 04 ई आर दृ 1965 से 05 पेटी देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का अवैध शराब को परिवहन करते गिरफ्तार किया गया थाना बनभूलपुरा में उक्त व्यक्ति के विरूद्व मुकदमा अपराध संख्या- 50/22 धारा- 60/72 आवकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटनास्थल- अभियुक्त को केमू स्टेशन के पास वनभूलपुरा
अभियुक्त– अभियुक्त विश्वजीत विश्वास पुत्र स्व0 बिष्णु विश्वास नि0 धोवीघाट राजपुरा कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 39 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण- अभियुक्त के कब्जे से 05 पेटी देसी मसालेदार शराब गुलाब मार्का कुल 240 पब्बे को ई रिक्शा न0- यू0के0 04 ई आर – 1965 पर परिवहन करते हुऐ

यह भी पढ़ें 👉  गोली लगने से दिवंगत हुए एनएसजी कमांडो का पार्थिव शरीर पहुंचा तो घर में रोया पूरा गांव................. पूर्ण सैन्य सम्मान और भारत माता की जय के जयघोष के साथ हुई अंत्येष्टि............... देखें झकझोर देने वाला वीडियो..…...........................

पुलिस टीम- 1-उ0 नि0 सादिक हुसैन
3-कां0 अमनदीप सिह
4-कां0 रिजवान अली

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

To Top