उत्तराखण्ड

6 दिन पूर्व अपने दो बच्चों को लेकर कपकोट बागेश्वर स्थित मायके को रवाना हुई बिंदुखत्ता निवासी महिला नहीं पहुंची…. पढ़ें फिर क्या किया पति ने….

लालकुआं। गत 4 जून को बिंदुखत्ता स्थित अपने घर से मायके को चली महिला जब गंतव्य में नहीं पहुंची तो लालकुआं कोतवाली में दी गई गुमशुदगी की तहरीर में हरीश सिंह पुत्र श्री स्व० चंचल सिंह हाल निवासी खुरियाखत्ता नं० 8 बिन्दुखत्ता का कहना है कि दिनांक 04 जून को प्रातः लगभग 6 बजे उसकी पत्नी रेखा देवी एवं दो मासूम नाबालिग बच्चों बिट्टू एवं योगेश को लेकर अपने माइके ग्राम-झोपड़ा कपकोट जिला बागेश्वर बोलेरो गाड़ी से जा रही हूं. कहकर घर से निकली थी. तब से उसकी पत्नी व दोनों बच्चे लापता हो गये हैं। उसने अपने ससुराल फोन करके पता किया लेकिन वह वहां नहीं पहुंचे है। वह एवं उसके परिजन उनके गायब हो जाने के बाद से लगातार उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में तलाश कर रहे हैं, परंतु अब तक उनका कोई पता नहीं चल सका है। उसकी पत्नी का फोन भी नहीं लग रहा है, दी गई तहरीर में पीड़ित पति का कहना है कि वह अनिष्ट की आशंका को लेकर अत्यधिक परेशान है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..


लापता पत्नी रेखा देवी उम्र 30 वर्ष, बड़ा पुत्र बिट्टू सिंह कार्की उम्र 10 वर्ष और छोटा पुत्र योगेश सिंह कार्की उम्र 8 वर्ष को तत्काल तलाश किया जाए। इधर वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज का कहना है कि पुलिस लापता महिला एवं दोनों बच्चों की तलाश में जुटी हुई है जल्द ही उन्हें तलाश कर लिया जाएगा।

To Top