भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रतिबंधो का एलान कर दिया है। वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 252 मामले महाराष्ट्र में हैं, जबकि 238 मामलों के साथ राजधानी दिल्ली दूसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात 97 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो राजस्थान (69), तेलंगाना (62), तमिलनाडु(45) में मामले हैं। यानी अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 800 के पार हो गई है। कोरोना से जुड़ी हर अपडेट के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ..
कर्नाटक में पांच नए मामले
कर्नाटक में आज ओमिक्रॉन के पांच नए मामलों की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को अलग कर दिया गया है और प्राथमिक और माध्यमिक संपर्कों की पहचान की गई है और उनका परीक्षण किया गया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. सुधाकर के ने यह जानकारी दी।
सीएपीएफ कर्मियों को 10 जनवरी से दी जाएगी एहतियात खुराक
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) के कर्मियों को 10 जनवरी से कोरोना रोधी टीके की एहतियात खुराक दी जाएगी। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के कर्मी “अग्रिम मोर्चे” के कर्मियों की श्रेणी में आते हैं इसलिए विशेष रूप से, वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप के प्रसार के मद्देनजर उन्हें कोविड रोधी टीके की तीसरी खुराक देने के लिए आधिकारिक निर्देश दिए गए हैं।
पंजाब में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया
पंजाब में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मामला सामने आया है। इस महीने 36 वर्षीय एक व्यक्ति स्पेन से राज्य में आया था, जिसके नमूने की जांच में वायरस के इस स्वरूप की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति चार दिसंबर को भारत पहुंचा था और पंजाब के नवांशहर में अपने रिश्तेदारों के यहां गया था।
अधिकारी ने कहा कि भारत पहुंचने के बाद व्यक्ति की जांच में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई थी। उन्होंने कहा कि 12 दिसंबर को उसकी जांच में संक्रमण पाया गया। इसके बाद संक्रमित व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती किया गया और उसके नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भेजा गया।
केंद्र सरकार ने ‘कोवोवैक्स’ टीके के निर्यात की अनुमति दी
केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ की सात करोड़ खुराक नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को निर्यात करने की अनुमति दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में निदेशक (सरकार और नियामक मामले) प्रकाश कुमार सिंह ने भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को एक आवेदन दिया था, जिसमें विदेशों में टीके की खुराक निर्यात करने के लिए अनापत्ति रिपोर्ट मांगी गई थी।
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 85 नए मामले
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 85 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में बीते 24 घंटे 3,900 नए मामले और 20 मौतें दर्ज की गईं। राज्य में फिलहाल 14,065 मरीजों का इलाज चल रहा है।
गुजरात में ओमिक्रॉन के 19 नए केस
गुजरात में बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट के 19 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में अब तक 97 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं।
तमिलनाडु में 11 संक्रमित
तमिलनाडु में भी बुधवार को कोरोना के नए वैरिएंट के 11 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के 45 मामले सामने आ चुके हैं। इसी के साथ देश में ओमिक्रॉन का आंकड़ा 800 के पार हो गया है।
नए साल की पार्टियों पर प्रतिबंध
नागपुर जिला प्रशासन ने नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
शाह ने की टीका लगवाने की अपील
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि जब तक जनता जागरूक नहीं होगी और सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करेगी, तब तक कोरोना वायरस महामारी को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। उन्होंने 15-18 आयु वर्ग के लोगों से भी अपील की कि वे तीन जनवरी से अपनी बारी शुरू होने पर जल्द से जल्द टीका लगवाएं।
अपने लोकसभा क्षेत्र गांधीनगर में लगभग 50 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों को समर्पित और आधारशिला रखने के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक सभा को संबोधित करते हुए शाह ने प्रशासन से कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बारे में सतर्क रहने को भी कहा।
आदित्य ठाकरे ने जताई चिंता
महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि पिछले हफ्ते हम प्रति दिन 150 मामले दर्ज कर रहे थे। अब हम प्रति दिन लगभग 2000 मामले दर्ज कर रहे हैं। मुंबई में बुधवार को रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार हो सकता है।
आंध्र में ओमिक्राॅन के 10 नए केस
आंध्र प्रदेश में भी बुधवार को कोरोना के 10 नए मामले सामने आए हैं। यहा अब तक कोरोना के नए वैरिएंट के मामले बढ़कर 16 हो गए हैं।
राजस्थान में 23 नए मामले
राजस्थान में ओमिक्रॉन के 23 नए मामले सामने आए हैं। इस तरह राज्य में अब तक कोरोना के कुल 69 नए मामले सामने आए हैं।
सुप्रिया सुले और उनके पति कोरोना संक्रमित
Supriya Sule Corona Positive: महाराष्ट्र से एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और उनके पति सदानंद सुले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। सुप्रिया ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वहीं महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के सक्रिय मामले में हो रही वृद्धि खतरे की घंटी है। हमें सचेत रहने की जरूरत है।
बढ़ते कोरोना के मामलों पर सीएम ममता चिंतित
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों से कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के लिए कहा। सीएम ममता ने आगे कहा कि यदि आवश्यक हो तो स्कूल और कॉलेज कुछ समय के लिए बंद किए जा सकते हैं।
गोवा में 31 दिसंबर पर सख्ती
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि राज्य में 31 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए कोरोना की निगेटिव सर्टिफिकेट या संपूर् टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य किया जाएगा, आदेश जल्द जारी होंगे
बिहार में शुरू हो चुकी है कोरोना की तीसरी लहर: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं।
ओमिक्रॉन के खतरे के बीच ओडिशा में फिर खुलेंगे स्कूल
ओडिशा स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने कहा कि ओडिशा सरकार ने तीन जनवरी से कक्षा एक से पांच तक के स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। कुल 27,000 स्कूल सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक फिर से खुलेंगे। 15 वर्ष से अधिक आयु के छात्रों को सरकार के दिशानिर्देशों के तहत टीका लगाया जाएगा।
दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़
दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ने के कारण सार्वजनिक परिवहन को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने के निर्णय के बाद लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखी गई। वहीं इस बीच लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर खड़े एक युवक ने बताया कि मैं यहां एक घंटे से रूका हुआ हूं। मेट्रो स्टेशन के बाहर इतनी लंबी लाइनें हैं कि मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैं अंदर कैसे जाऊं। मुझे लाइन में ही घंटों लग जाएंगे।
देश में बीते 24 घंटे में 9195 मामले
देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए हैं जबकि 302 लोगों की मौत हो गई है। वहीं सक्रिय मामले की बात करें तो यह 77,002 बच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मंगलवार के आंकड़े तुलना में आज कोरोना के मरीज 44 फीसदी तक बढ़े हैं।
देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हुई, दिल्ली टॉप पर
भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार के आंकड़े के अनुसार देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 781 हो गई है। दिल्ली 238 मामलों के साथ पहले स्थान पर आ गई है। वहीं महाराष्ट्र 167 मरीजों के साथ दूसरे स्थान पर है।
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस में कोरोना विस्फोट
अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस समेत अन्य देशों में कोरोना के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। ऐसा लग रहा है कि हालात पिछली लहर जैसी होने वाली है। ब्रिटेन में बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 1,29,471 मामले सामने आए हैं वहीं अमेरिका में साप्ताहिक संक्रमण में 57.7 फीसदी की वृद्धि देखी जा रही है। अमेरिका में 76 फीसदी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए जा रहे हैं। फ्रांस में दैनिक 1,00,000 से अधिक संक्रमण के मामले सामने आने के बाद कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं।
Corona Live: महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 85 नए मामले सामने आए, देश में कोरोना के नए वैरिएंट का आंकड़ा 800 के पार
भारत में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों ने केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की चिंता बढ़ा दी है। खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ प्रतिबंधो का एलान कर दिया है। वहीं ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 167 मामले महाराष्ट्र में हैं जबकि दिल्ली 165 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं गुजरात 78 मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है। इसके अलावा अन्य राज्यों की बात करें तो तेलंगाना (62), तमिलनाडु(45) में मामले हैं। यानी अब देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की कुल संख्या 717 हो गई है