लालकुआं। दस माह की बच्ची को खिला रही उसकी बड़ी बहन के हाथ से बच्ची छूट जाने के चलते जमीन में गिरकर बेहोश हो गई, जिसे आनंन-फानन में परिजन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं ले गये। जहां से उसे हायर सेंटर को रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां तिवारी नगर वार्ड नंबर 6 में निवास करने वाले करन कुमार की दस माह की बेटी अंशिका को उसकी तीन वर्षीय बड़ी बहन आरोही गोद में पकड़ कर खिला रही थी, तभी अचानक उसके हाथ से छूट कर अंशिका जमीन में गिर गई, जमीन में गिरते ही अंशिका बेहोश हो गई, जिसे इस हालत में देखकर परिजनों के हाथ पांव फूल गए, आनन-फानन में उसके मां-बाप नन्ही बच्ची को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर को रेफर कर दिया, जिसके बाद उक्त लोग बच्ची को लेकर डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी को रवाना हो गए।





