उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता के ग्रामीण की लालकुआं में गिरी पैसे से भरी थैली… पुलिस ने दिलाई खोई रकम…..

लालकुआं। कोतवाली पुलिस की तत्परता और ईमानदारी से 85 वर्षीय बुजुर्ग को उनकी खोई हुई नकदी वापस मिल गई। इसके बाद उक्त बुजुर्ग ने लालकुआं कोतवाली का आभार व्यक्त किया है। तिवारी नगर प्रथम बिंदुखत्ता निवासी दीवान सिंह नयाल के अनुसार वे एसबीआई बैंक से ₹15,000 निकालकर लौट रहे थे, तभी बैंक के पास उनकी थैली गिर गई। उनके द्वारा उक्त घटना की जानकारी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ब्रजमोहन सिंह राणा को दी गई जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक ने तुरंत ही कोतवाली के सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद हेड कांस्टेबल त्रिलोक रौतेला और कांस्टेबल तरुण मेहता को मौके पर भेजा, सीसीटीवी में एक व्यक्ति को पैसे से भरी थैली उठाते देखा गया। इसके बाद हेड कांस्टेबल एवं कांस्टेबल द्वारा उसकी पहचान कर थैली बरामद की, और उसमें रखी ₹15,000 की राशि बुजुर्ग को वापस दिलाई।इस ईमानदार और मानवीय कार्य के लिए दीवान सिंह नयाल ने पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और धन्यवाद व्यक्त किया।

To Top