उत्तराखण्ड

गोरापड़ाव के सामने हाईवे में बाइक सवार ने लालकुआं निवासी को मारी टक्कर…….. दर्दनाक मौत……. परिवार में मचा कोहराम……..

हल्द्वानी। बाइक सवार द्वारा मारी गई जबरदस्त टक्कर से दिवंगत हुए इस साइकिल सवार के परिवार में धनतेरस पर्व की खुशियां इस परिवार के नसीब में नहीं थी, अचानक हुई मौत की खबर से पूरे परिजनों में कोहराम मच गया है। बरेली रोड पर गोरापड़ाव के समीप बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। साइकिल सवार विपिन चंद्र जोशी सड़क पर गिरे और उन्हें गंभीर चोट आई। पुलिस ने एसटीएच भेजा लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार लालकुआं निवासी विपिन चंद्र जोशी (55) बृहस्पतिवार सुबह साइकिल से कहीं जा रहे थे। गोरापड़ाव में तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से वह घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मेडिकल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिवार वालों को सौंप दिया।

To Top