उत्तराखण्ड

लालकुआं में किराएदार दुकान मालिक की युवा बेटी को लेकर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज, तलाश शुरू…..

लालकुआं। किराएदार ने मकान मालिक से दगाबाजी करते हुए निकटवर्ती संजयनगर हाथीखाना क्षेत्र में एक हेयर ड्रेसर अपनी ही दुकान मालिक की 20 वर्षीया बेटी को बहला-फुसलाकर फरार हो गया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 366 के तहत मामला पंजीकृत कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के संजयनगर हाथीखाना निवासी महिला ने स्थानीय कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा है कि उसकी दुकान में किराए पर हेयर ड्रेसर का काम करने वाले बिहार निवासी दिल्लू ठाकुर गत 31 जुलाई की सुबह लगभग 6 बजे उसकी 20 वर्षीया बेटी को बहला फुसला अपने झांसे में लेकर भगा ले गया। पीड़िता का कहना है कि दिल्लू एक वर्ष से उनके यहां किराये की दुकान चला रहा था, बेटी के लापता होने के बाद उसने सभी संभावित स्थानों पर बेटी की तलाश की परंतु उसका कहीं पता नहीं चल सका, जिसके बाद पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। महिला का कहना है कि दिल्लू उसकी बेटी को नुकसान पहुंचा सकता है। इसी आशंका को लेकर वह अत्यधिक भयभीत है। महिला की तहरीर पर आईपीसी की धारा 366 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने लापता युवती की तलाश करने के साथ-साथ आरोपी दिल्लू ठाकुर के बजरी कंपनी में रहने वाले भाई-भाभी से भी पूछताछ की है। परंतु समाचार लिखे जाने तक लापता युवक युवती का कोई पता नहीं लग सका है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार का कहना है कि पुलिस ने युवती एवं उसे भगाने वाले युवक की खोजबीन के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं जल्द ही वह दोनों बरामद कर लिए जाएंगे।

To Top