उत्तराखण्ड

सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ से लालकुआं के विकास और पार्कों के जीर्णोद्धार समेत इन मुद्दों को लेकर हुई व्यापक चर्चा……

लालकुआं। लालकुआं क्षेत्र के विकास कार्यों को तेज गति देने, गांधी पार्क एवं ग्रीन पार्क के सौंदर्यीकरण समेत नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ विजय कॉल से भेंट करते हुए उन्हें तमाम समस्याओं से रूबरू कराया। जिन पर उन्होंने सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के एडीएम ब्लॉक स्थित सीईओ कार्यालय में पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह और पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा ने सीईओ विजय कॉल से भेंट करते हुए कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा लालकुआं नगर में बनाए जा रहे ग्रीन पार्क का कार्य 1 वर्ष से रुका हुआ है जोकि नगर का एकमात्र पार्क है, उन्होंने उक्त पार्क का सौंदर्यीकरण का कार्य अभिलंब प्रारंभ कराने की मांग की। साथ ही नगर के बीचो बीच स्थित गांधी पार्क जोकि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल द्वारा गोद लिया गया था में छत डालने की मांग की गयी। इस दौरान दोनों नेताओं ने सेंचुरी मिल के सीईओ को नगर की कई ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए उन पर सेंचुरी की ओर से विकास कार्य करवाने की जोरदार मांग की, सभी मांगों पर सीईओ विजय कॉल ने सहानुभूति पूर्वक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सेंचुरी मिल के एचआर हेड अरुण प्रकाश पांडे भी मौजूद थे।
फोटो परिचय- सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के सीईओ से शिष्टाचार भेंट करते चेयरमैन लाल चंद्र सिंह पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा

To Top