उत्तराखण्ड

लालकुआं गौला रोड में बनाये जा रहे फ्लाईओवर से प्रभावित दुकानदारों का शिष्टमंडल पहुंचा कमिश्नर दीपक रावत के जनता दरबार में………. मंडलायुक्त ने मामले में इस विभाग के अधिकारियों से कहीं यह बड़ी बात………

लालकुआं रेलवे द्वारा बनाए जा रहे हैं गौला रोड फ्लाईओवर से प्रभावित व्यापारियों ने कमिश्नर के जनता दरबार में लगाई गुहार

लालकुआं। लालकुआं में गौला रोड पर बन रहे फ्लाईओवर से प्रभावित व्यापारियों ने मंडलायुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में गुहार लगायी, मंडलायुक्त ने भी लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि व्यापारियों का नुकसान बचाते हुए फ्लाईओवर का निर्माण किया जाए।
मंडलायुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में पहुंचे लालकुआं रेलवे क्रॉसिंग के स्थान पर फ्लाईओवर निर्माण मामले में प्रभावित दुकानदारों ने मांग की कि फ्लाईओवर निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग जो नक्शा बना रहा है, वह दीवार के स्थान पर पीलरों में फ्लाईओवर खड़ा करने एवं उसे इस प्रकार बने ताकि गौला रोड के 200 से अधिक दुकानदारों का नुकसान बचाया जा सके, इस पर मंडलायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से विस्तृत जानकारी हासिल की तो अधिशासी अभियंता अशोक कुमार चौधरी का कहना था कि विभाग ने एक बार का सर्वेक्षण कार्य कर नक्शा बनाकर केंद्र सरकार को भेज दिया है, अब पुनः दोबारा सर्वे करने को पत्र आएगा तो वह पिलर वाला नक्शा बनाकर पुनः केंद्र को प्रेषित कर देंगे। मंडलायुक्त ने कहा कि कार्ययोजना इस प्रकार बनाएं ताकि व्यापारियों का नुकसान बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि अगली बार यदि कोई सर्वे इस संबंध में या कोई कार्रवाई होती है तो व्यापार मंडल को भी विश्वास में लिया जाए, इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, हरीश बिसौती, शेखर जोशी, राधेश्याम यादव, संजय जोशी और प्रेम नाथ पंडित सहित कई व्यापारी शामिल थे।
फोटो परिचय- मंडलायुक्त दीपक रावत के जनता दरबार में अपनी बात रखते फ्लाईओवर प्रभावित व्यापारी

To Top