उत्तराखण्ड

डीएफओ तराई केंद्रीय से मिला बरेली रोड क्षेत्र के ग्रामीणों का शिष्टमंडल, जंगली जानवरों से फसल बचाने को लेकर की यह महत्वपूर्ण मांग,

लालकुआं। बरेली रोड क्षेत्र के ग्रामीणों ने तराई केंद्रीय वन प्रभाग की प्रभागीय वनाधिकारी से भेंट कर जंगली जानवरों से फसल को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम करने की मांग करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा।
शुक्रवार को ग्राम पंचायत पदमपुर देवलिया के ग्राम प्रधान रमेश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण प्रतिनिधिमंडल प्रभागीय वनाधिकारी तराई केंद्रीय वन प्रभाग अभिलाषा सिंह के हल्द्वानी स्थित कार्यालय में पहुंचा, इस दौरान शिष्टमंडल ने उन्हें बताया कि 6 महीने पूर्व गांव के किनारे सोलर फेंसिंग की बैटरी चोरी हो गई थी, जो अभी तक वन विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते दूसरी नहीं लग सकी है। साथ ही पूर्व में हाथियों द्वारा जो हाथी दीवार छतिग्रस्त की गई थी उसकी भी अब तक मरम्मत नहीं की गई है, इसके अलावा शिष्टमंडल ने कहा कि वर्ष 2020 -21 का किसानों का जो नुकसान हुआ था उसका मुआवजा भी अभी तक किसानों को नहीं मिल पाया है। शिष्टमंडल ने कहा कि तराई केंद्रीय वन प्रभाग के तमाम रेंजों में जंगली जानवरों के लिए पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के चलते जंगली जानवर गांव की ओर रुख कर रहे हैं, उन्होंने मांग की कि अभिलंब जंगल में पोखरे बनाकर जंगली जानवरों के लिए तराई पूर्वी वन प्रभाग की तरह पेयजल की व्यवस्था की जाए। शिष्टमंडल ने प्रभागीय वनाधिकारी से जंगल किनारे सोलर स्ट्रीट लाइट भी लगाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में वार्ड सदस्य नंदा बल्लभ भट्ट, मुरलीधर भट्ट, दिनेश दुर्गापाल, बसंत फुलारा सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
फोटो परिचय- तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन देते पदमपुर देवलिया के ग्रामीण

To Top