हल्द्वानी। शहर के उजाला नगर क्षेत्र में बरेली रोड हाईवे पर रविवार शाम 7 बजे से आधी रात 12 बजे तक की सनसनीखेज घटना ने पूरे नैनीताल जिले के प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया। उजाला नगर क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल के सामने पशु के अवशेष मिलने से स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
लोग इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की साजिश मानकर विरोध प्रदर्शन करने लगे और पुलिस से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तोड़फोड़ पर उतारु हो गए। पुलिस को 15 बार लाठियां फटकारनीपड़ीं। पीएसी के अलावा सारे थानों की फोर्स को बुला लिया गया। इस दौरान 25 बार उपद्रवियों को दौड़ाया गया, लेकिन जब घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज देखी गई तो उसने सबको हैरान कर दिया। फुटेज में दिख रहा है कि ये काम किसी इंसान का नहीं, बल्कि एक कुत्ते का है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में एक कुत्ता मुंह में पशु का अवशेष दबाए दिख रहा है। कुत्ता पशु के अवशेष को वहीं छोड़ जाता है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई। फुटेज में दिखाई दिया कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अवशेष लेकर आया, इसके बाद क्षेत्र में बवाल हो गया।
उल्लेखनीय है कि बरेली रोड में उजाला नगर में मंदिर के समीप ही गौवंश का कटा सिर होने की सूचना के बाद बवाल हो गया था, भारी संख्या में जुटे लोगों को पुलिस प्रशासन द्वारा पहले समझाने की कोशिश की गई, परंतु आक्रोशित भीड़ ने समीप स्थित एक रेस्टोरेंट में पथराव कर तोड़फोड़ कर दी, इसके बाद पुलिस ने कई बार लाठी चार्ज कर भीड़ को तितर बितर किया, इस बीच शहर में अफवाह और तनाव का माहौल भी बन गया, यह स्थिति आधी रात बाद तक रही। इस दौरान हल्द्वानी शहर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से पुलिस एवं पीएसी मंगाकर यहां तैनात कर दी गई है।





