उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के चर्चित विधायक को मिली जान से मारने की धमकी………….. मामले का ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल……………… इस जनप्रतिनिधि के खिलाफ मुकदमा दर्ज……………..

लगातार चर्चा में रहने वाले विधायक पुनः चर्चा में आ गए हैं, सल्ट (अल्मोड़ा): क्षेत्र पंचायत सदस्य हंसा नेगी और सल्ट विधायक महेश जीना के बीच बातचीत का एक आडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक पुत्र की तहरीर के आधार पर भतरोंजखान पुलिस ने बीडीसी सदस्य समेत दो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विदित रहे कि इससे पूर्व भी सल्ट विधायक महेश जीना मारपीट के मामले में चर्चाओं में रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में 100 स्कूलों ने किया प्रतिभाग........... इन्हें मिली विजयश्री............. देखें वीडियो............

भतरोजखान थाने में दी गई तहरीर में विधायक पुत्र करन जीना ने हंसा नेगी पर विधायक के परिवार को जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
आरोप है कि हंसा नेगी उर्फ हर्ष सिंह नेगी ने अपने मोबाइल से फोन किया और धमकाया। इसके बाद हंसा व उसके दोस्त मनोज रावत ने पिता विधायक को मोबाइल नंबर पर फोन कर अभद्रता की और जान से मारने की धमकी देनी शुरू कर दी। यही नहीं, आरोपितों ने मां के वाट्सएप नंबर पर भी धमकी भरे मैसेज भेजे और
फोन किया। करन ने परिवार को खतरा बताया है। साथ ही आरोपितों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। भतरौंजखान थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। इधर, हंसा का कहना है कि विधायक ने उनके साथ अभद्रता की। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। सारे साक्ष्य आडियो में हैं। कौन अभद्रता कर रहा है और धमकी दे रहा है, सुना जा सकता है।

To Top