उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता में गौशाला में लगी भीषण आग, महिला व बेटी झुलसी, भैंस के बछड़े की मौत………


लालकुआं। निकटवर्ती बिंदुखत्ता के
इंद्रानगर क्षेत्र में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं, जहां सीमा रावत पत्नी नंदन सिंह रावत की गौशाला में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी गौशाला जलकर खाक हो गई, और लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
हादसे में सीमा रावत और उनकी पुत्री गरिमा बुरी तरह झुलस गईं। दोनों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
गौशाला में बंधी भैंस भी आग की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई, जबकि उनकी एक दूधमुंहा बछड़ा, जिसकी आंखों में आग की लपटें लगने से गंभीर चोट आ गयी, ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर राहत और सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल बना हुआ है।
फोटो परिचय- आग लगने से झुलसी भैंस एवं जली गौशाला

To Top