उत्तराखण्ड

लालकुआं में पुलिस और प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन पर एक लाख रुपए का जुर्माना काटा तो देखें क्या हुई स्थिति………

लालकुआं। सिंगल यूज पॉलिथीन और प्लास्टिक के खिलाफ पुलिस, प्रशासन और नगर पंचायत द्वारा संयुक्त रुप से चलाये गये अभियान के तहत दूसरे दिन भी दर्जनों दुकानों में छापा मारते हुए तलाशी अभियान चलाया गया, इस दौरान जहां एक दुकानदार का एक लाख रुपए का जुर्माना किया गया। वही आधा दर्जन अन्य दुकानदारों से भी पॉलिथीन एवं अतिक्रमण को लेकर जुर्माना वसूला गया। पॉलिथीन मामले में दुकानदार का एक लाख रुपए का जुर्माना काटने से अन्य दुकानदारों में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार सचिन कुमार और नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन और नगर पंचायत की छापेमारी टीम ने संयुक्त रूप से नगर में पॉलिथीन एवं प्लास्टिक के खिलाफ आज दूसरे दिन भी अभियान चलाया, जिसमें सबसे पहले उक्त अभियान दल के सदस्य गौला रोड वाली मार्केट में पहुंचे, जहां दुकानों में प्लास्टिक एवं पॉलीथिन की तलाश में छापेमारी की गई, तथा फल एवं ठेले वालों को भी रोक कर उनकी जांच की गई, इस दौरान सभी को हिदायत देते हुए कहा कि उनके यहां पॉलीथिन या प्रतिबंधित प्लास्टिक पाया जाता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। गौला रोड के बाद उक्त दल मुख्य बाजार में पहुंचा यहां भी दर्जनों दुकानों में जाकर पॉलिथीन एवं प्लास्टिक की तलाशी का अभियान चलाया गया। उक्त दल ने वार्ड नंबर 6 स्थित यादव हार्डवेयर की दुकान में जाकर पॉलिथीन की तलाशी ली तो दुकान में प्रतिबंधित पॉलिथीन प्राप्त हो गई, जिस पर अभियान दल ने दुकान स्वामी राजीव यादव को एक लाख रुपए जुर्माने का नोटिस थमा दिया, जिसे देखकर दुकानदार की आंखें फटी रह गई, तथा आसपास के अन्य दुकानों में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दुकानदारों ने अपनी दुकान में रखी पॉलिथीन इधर-उधर कर दी, उक्त दुकान के अलावा अभियान दल ने वार्ड नंबर 6 में ही रवि गुप्ता, गिरीश जोशी, हरीश मदान, और दिनेश किराना से भी जुर्माना वसूला है। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी सुश्री पूजा ने बताया कि गुरुवार को उनकी छापेमारी टीम ने लालकुआं क्षेत्र में 40 दुकानों में छापेमारी की, जहां से कुछ दुकानों में ही प्रतिबंधित प्लास्टिक एवं पॉलिथीन प्राप्त हुई, तथा कई दुकानों के आगे अतिक्रमण किया गया था, जिन्हें हटाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, तथा भविष्य में उक्त दुकानों के आगे अतिक्रमण मिला तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि पॉलिथीन के खिलाफ प्रशासन का उक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।
अभियान दल में कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, नगर पंचायत के लिपिक सोनू भारती, कामेश भंडारी, राजा बाबू, नरेश पाल, श्रीपाल और विजय कुमार सहित भारी संख्या में तीनों विभागों के कर्मचारी मौजूद थे।

To Top