उत्तराखण्ड

कॉलेज में फायरिंग और तलवारबाजी की घटना से मचा हड़कंप एक छात्र घायल पुलिस कर रही यह कार्रवाई…… पढ़े खबर

हल्द्वानी। यहां स्थित मोतीराम बाबूराम स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार की शाम फायरिंग और तलवारबाजी की वारदात सामने आई है, जिसमें एक छात्र के चेहरे पर चोटें आई हैं जिसका निजी चिकित्सालय में चल रहा है। घायल छात्र को देखने कृष्णा अस्पताल में निवर्तमान अध्यक्ष कुलदीप कुल्याल पहुंचे जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे कुछ उपद्रवी तलवार और तमंचा लहराते हुए महा विद्यालय परिसर में आ धमके। आरोप है कि उन्होंने आते ही फायरिंग शुरू कर दी और एक युवक को दबोच लिया। उस पर तलवार से वार कर दिया, जिससे उसके चेहरे पर काफी चोट आ गई। गोलियों की आवाज से वहां हड़कंप मच गया। मौजूद छात्र व स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। घायल छात्र को लहुलुहान कर गैंग के सदस्य वहां से भाग निकले। घायल छात्र को ठंडी सड़क स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। महाविद्यालय में मचे इस बवाल से पहले वहां कुछ छात्र क्रिकेट खेल रहे थे। अचानक शाम को शोर करते हुए महाविद्यालय के मुख्य गेट से काफी संख्या में युवक घुस आए। उनकी संख्या 30 से 40 बताई जा रही है।
उसमें कुछ लोगों को वहां मौजूद युवकों ने पहचान लिया जो कि आईटीआई क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए जाते हैं।
बताया जाता है कि एमबीपीजी महाविद्यालय में बीकॉम फाइनल के पासआउट बरेली रोड धानमिल निवासी छात्र शिवम बिष्ट को कुछ युवकों ने पकड़ लिया। और उस पर तलवार चला दी। तलवार की धार से शिवम के चेहरे पर नाक के पास काफी चोट आ गई, जिससे उसका खून बहने लगा। इसके बाद उपद्रवी हंगामा करते हुए वहां से भागने लगे। इस घटना से वहां भगदड़ मच गई। फौरन पुलिस को सूचित किया गया और घायल छात्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया। खबर लिखे जाने तक शहर कोतवाली एसएसआई विजय मेहता मौजूद युवकों से पूछताछ कर रहे थे।
कुछ युवकों ने मोबाइल से पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया। जिससे घटना में शामिल कई युवकों की पहचान कर पाना आसान बताया जा रहा है। हालांकि कुछ युवका मास्क लगाकर व गमछा पहनकर भी आए हुए थे, लेकिन महाविद्यालय के सीसीटीवी फुटेज में भी पूरा घटनाक्रम साफ समझ आ रहा है। पुलिस उसी की मदद से आगे की कार्रवाई कर रही है।

To Top