उत्तराखण्ड

मध्यप्रदेश से हवाई जहाज द्वारा उत्तराखंड बारात लेकर पहुंचे दुल्हे राजा को देखने उमड़ा जनसैलाब…… पढ़ें किस तरह प्रेमी-प्रेमिका बने पति-पत्नी

हवाई जहाज से बारात लेकर उत्तराखंड के रामनगर पहुंचे मध्यप्रदेश निवासी युवक आशुतोष शुक्ला ने जनपद नैनीताल की रामनगर निवासी हर्षिता तिवारी से साथ में पढ़ाई के दौरान जान पहचान होने के बाद विवाह रचाया। इस दौरान हवाई जहाज से बारात लेकर पहुंचे दूल्हे राजा को देखने क्षेत्रवासी उमड़ पड़े। उक्त पर्वतीय विधि विधान से संपन्न विवाह के बाद यह बारात हवाई जहाज द्वारा ही पंतनगर एयरपोर्ट से वापस मध्यप्रदेश को लौट गई। रामनगर के लखनपुर निवासी परचून के दुकानदार विनोद चंद्र तिवारी का कहना है कि उनकी बेटी की बारात मध्य प्रदेश से हवाई जहाज से आई और जहाज से ही लौट गई। उनका पूरा परिवार विवाह से अत्यंत प्रसन्न और गौरवान्वित है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी और आशुतोष जम्मू कश्मीर की यूनिवर्सिटी में पीएचडी कर रहे थे, इसी दौरान उनकी जान पहचान हो गई और अच्छा परिवार देखकर उन्होंने हर्षिता की आशुतोष से शादी कराने का निर्णय लिया, और आज यह सकुशल संपन्न हो गया।

To Top