हल्द्वानी। खनन का पट्टा दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से 35 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित का आरोप है कि उसने तीन किस्तों में आरोपित को रकम दी, लेकिन खनन पट्टा उनके नाम नहीं हुआ। पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी है। सुभाषनगर आदर्श कालोनी निवासी गिरीश बिष्ट ने पुलिस को बताया कि उनके देवपुर कुटिया, लामाचौड़ निवासी सोनू बगड़वाल से उनकी पुरानी जान पहचान है। सोनू ने उन्हें • 35 लाख में खनन का पट्टा दिलाने का झांसा दिया। विश्वास में आकर उन्होंने सोनू की बात मानी और खनन के पट्टे के लिए 35 लाख देने की हामी भर दी। आरोप है कि सोनू ने खनन अधिकारियों और शासन में अच्छी पकड़ का हवाला दिया। साथ ही कहा कि उसने कई लोगों को खनन का पट्टा दिलवाया है। 2023 नवंबर से फरवरी 2024 तक गिरीश ने सोनू के बताए गए अकाउंट में 35 लाख की धनराशि तीन किस्तों में दी, लेकिन खनन का पट्टा आवंटित करने पर मुकर गया। पट्टे के लिए कहने पर सोनू उन्हें धमकाने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा। न तो उनके पैसे वापस किए और न ही खनन पट्टा दिलाया। कोतवाल राजेश यादव ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर ली है।
