हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज मामला देखने को मिला है। शिकायत के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल सख्त रूख अपनाया गया है,
एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने महिला उप निरीक्षक के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। बताया गया है कि वर्ष 2025 में एक महिला ने लालकुआं कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि भगवत सरन नाम के व्यक्ति ने उसे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और लिव-इन रिलेशनशिप के दौरान उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। बाद में आरोपी शादी से मुकर गया। जांच में सामने आया कि आरोपी पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं। पीड़िता के शादी की बात करने पर आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया।
पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस विभाग की ओर से आंतरिक जांच कराई गई, जिसमें प्रथम दृष्टया विवेचना में गंभीर लापरवाही सामने आई।
दुष्कर्म के एक मामले की जांच कर रही लालकुआं कोतवाली में तैनात महिला दरोगा पर ही पीड़िता को धमकाने और आरोपी को लाभ पहुंचाने के गंभीर आरोप लगे। मामले की विभागीय जांच में लापरवाही और एकपक्षीय कार्रवाई के आरोप सही पाए जाने के बाद एसएसपी ने संबंधित महिला दरोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।





