उत्तराखण्ड

एक दर्जन हाथियों के झुंड ने लालकुआं और हल्दूचौड़ के बीच शरे शाम काटा तांडव……….. बड़ी दुर्घटना का खतरा बढ़ा………… देखें वीडियो…………

लालकुआं। पिछले एक सप्ताह से एक दर्जन से अधिक जंगली हाथियों का झुंड यहां बरेली रोड स्थित आईओसी डिपो से लेकर बच्चीधरमा तक पूरी रात तांडव मचा रहा है, शाम लगभग 8 बजे उक्त हाथियों का झुंड टांडा के जंगल से हाईवे 109 क्रॉस करते हुए आइओसी डिपो की ओर आ जाता है, जो कि खुले आम पूरे क्षेत्र में चहल कदमी करते हुए लोगों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रहा है, उक्त हाथी ग्रामीणों से बिल्कुल भी डर नहीं रहे हैं, वहीं हाथी के पास से चार एवं दो पहिया वाहन गुजर रहे हैं जिसका हाथियों पर कोई असर नहीं हो रहा है, आज 19 सितंबर की शाम को ही हाथियों का झुंड यहां हाईवे क्रॉस कर आईओसी डिपो के समीप स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर पहुंचा, उसके बाद उक्त झुंड ने बबूर गुमटी वाले रेलवे क्रॉसिंग से भी जमकर चहल कदमी की,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..

गुमटी क्षेत्र के लोगों ने हाथियों के साथ में जमकर मस्ती की, तथा उन्हें खूब दौडाया, इस दौरान हाथियों ने भी ग्रामीणों को जमकर दौडाया, हाथियों के साथ उनके छोटे-छोटे बच्चे भी मौजूद हैं जो की कभी भी कोई दुर्घटना घटित कर सकते हैं उक्त हाथियों का झुंड रेलवे लाइन में भी जमकर चहल कदमी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................
To Top