उत्तराखण्ड

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का एक पत्र हुआ वायरल…… हो रही जमकर चर्चा…….

देहरादून।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का उत्तराखंड के महानिदेशक पुलिस को भेजा गया पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

करोड़ों की ठगी में कार्रवाई न होने को लेकर DGP को लिखा पत्र।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में आतंक का पर्याय बने इस गैंग की पुलिस ने तोड़ी कमर........ मुखिया समेत चार को किया फिल्मी स्टाइल में अरेस्ट......... देखें वीडियो........

देहरादून निवासियों से 50 करोड़ की ठगी का है मामला।

पुरोला के ग्राम खिराड़ी निवासी अंकित रावत पर है 50 करोड़ से ज्यादा ठगी का आरोप।

यह भी पढ़ें 👉  बस और स्कूटी की भिड़ंत में बिंदुखत्ता के युवक की दर्दनाक मौत……… परिवार में मचा कोहराम……. देखें वीडियो…….

18 जुलाई को डीजीपी को लिखा पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पत्र।

पत्र वायरल होने से मचा सियासी घमासान।

मामले को बताया देवभूमि उत्तराखंड के लिए शर्मनाक और चिंताजनक।

पत्र में कठोर कार्रवाई करने की मांग की।

यह भी पढ़ें 👉  लाल कुआं क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर की होम डिलीवरी करने वाले वाहन चालक को पीटा………..

उत्तरकाशी के पुरोला और मोरी थाने में भी अंकित रावत के खिलाफ मुकदमा है दर्ज।

पुरोला व मोरी में भी अंकित रावत ने की है करोड़ों की ठगी।

Ad Ad
To Top