उत्तराखण्ड

शादीशुदा युवक हल्द्वानी की किशोरी को प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले गया, माता-पिता को दे रहा धमकियां….

हल्द्वानी। सोशल मीडिया के माध्यम से शरारती तत्व भोली भाली किशोरियों को फसाने के लिए तरह-तरह के षड्यंत्र रच रहे हैं, ऐसे ही एक शादीशुदा युवक सोशल मीडिया पर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसे भगा ले गया। अब किशोरी के माता-पिता को जान से मारने की धमकी दे रहा है।
मुखानी थाना क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उनकी 15 वर्षीय बेटी 13 नवंबर की दोपहर घर से निकली थी। उसके बाद लौटकर नहीं आई। आरोप है कि धूमाखेड़ा नानकमत्ता ऊधमसिंह नगर निवासी बंटी पुत्र गुरनाम उनकी बेटी को बहला-फुसला कर भगा ले गया। थानाध्यक्ष दिनेश जोशी का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

To Top