उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता, लालकुआं और बरेली रोड क्षेत्र की इन ज्वलंत समस्याओं को लेकर लालकुआं में भारी बारिश के बीच निकला जबरदस्त जुलूस…………. देखें वीडियो………….

लालकुआं। क्षेत्र के तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर में भारी बरसात के बावजूद जबर्दस्त जुलूस निकालकर निकाल कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद 21 सूत्रीय मांगों को लेकर तहसीलदार के माध्यम से सीएम धामी को ज्ञापन भी प्रेषित किया।


यहाँ शनिवार दोपहर को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल के नेतृत्व भारी संख्या में एकत्रित हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाए जाने, लालकुआंवासियों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक, बाईपास निर्माण, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में रेबीज के इंजेक्शनों के साथ-साथ सांप काटने के इंजेक्शन मुहैया कराने, शहीद मोहन नाथ गोस्वामी मिनी स्टेडियम शीघ्र शुरू करने, आवारा जानवरों के आतंक से निजात दिलाने, विद्युत पेयजल की व्यवस्था दुरुस्त करने समेत 21 सूत्रीय मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र से भारी बरसात के बावजूद जुलूस निकाला जो कि संपूर्ण नगर में घूमता हुआ तहसील प्रांगण में सभा में तब्दील हो गया, जुलूस के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र एवं राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन के बाद जुलूस तहसील पहुंचा जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जनहितों के अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए जोरदार नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम 21 सूत्रीय ज्ञापन तहसीलदार मनीषा बिष्ट को सौंपा। इस दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदयेश, कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पांडे, पूर्व मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता बीना जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरेंद्र बोरा, राजेंद्र सिंह खनवाल, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हल्दूचौड़ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश दुम्का, गिरधर बम, बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष पुष्कर दानू, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता खजान पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख भोला दत्त भट्ट, कुंदन सिंह मेहता, मीना कपिल, हेमा आर्य, राधा दानू, पूजा देवी, माया देवी, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, रविशंकर तिवारी, उमेश कबडवाल, ग्राम प्रधान शंकर जोशी, हरेंद्र असगोला, रमेश जोशी ,पप्पू चौहान, अमित बोरा , राजेंद्र सिंह चौहान, कुंदन सिंह मेहता , मोहन अधिकारी, प्रमोद कॉलोनी, दीपक बत्रा, इमरान खान, कमलेश यादव, अनूप भाटिया, खीमानंद दुम्का, हेमंत पांडे ,पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश नैनवाल समेत अनेकों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top