उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के 3 दर्जन से अधिक नेताओं को बनाया एआईसीसी का सदस्य…..……….. कई दिग्गजों का नाम ना आने पर पार्टी में अंदर खाने हुई गहरी नाराजगी शुरू………….. पढ़े क्या कह रहे दिग्गज…………… किन विधायकों और दिग्गजों को छोड़ा गया…………….. देखे लिस्ट………….

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को AICC में शामिल किया है, उक्त सूची में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करण मेहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत उत्तराखंड के 2 जनपदों को छोड़कर सभी 11 जनपदों के दिग्गज कांग्रेसियों को शामिल किया है, परंतु इस लिस्ट में कई मौजूदा विधायक व दिग्गज कांग्रेसियों के नाम नहीं आ पाने के चलते वरिष्ठ कांग्रेसियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की है, जारी list पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने सवाल खडे किये हैं, प्रीतम सिंह ने प्रदेश प्रभारी पर उत्तराखंड के वरिष्ठ कांग्रेसियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है,
उनका कहना है कि जब मैंने एआईसीसी की लिस्ट देखी तो उसको देखकर मैं अचंभित हो गया, उनके अनुसार लिस्ट में कई वरिष्ठ कांग्रेसी और विधायक शामिल नहीं किए गए हैं। प्रीतम सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि जो चयन हुआ है उस पर प्रदेश प्रभारी को गंभीरता से पुनर्विचार करना चाहिए, यहां तक कि उत्तरकाशी और चंपावत जिले को तो पूरी तरीके से खाली छोड़ दिया गया है। और किसी क़ो AICC में जगह नहीं दी गई हैं किसी से कुछ सलाह मशवरा नहीं लिया, अपनी मनमानी से फैसला लेना चाहते हैं प्रदेश प्रभारी क्या इससे कांग्रेस मजबूत हो जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

पढ़े कौन विधायक हैं जिन्हे list में शामिल नहीं किया गया हैं
एआईसीसी से बाहर विधायक
तिलक राज बेहड़
मदन सिंह बिष्ट
मयूख महर
खुशाल सिंह अधिकारी
गोपाल राणा
वरिष्ठ की अनदेखी
गोविंद कुंजवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष
दिनेश अग्रवाल, पूर्व मंत्री
विजयपाल सजवान
राजकुमार
जीत राम
हिमेश खर्कवाल
सुरेंद्र सिंह नेगी, पूर्व मंत्री
जनपदों की अनदेखी
चंपावत
उत्तरकाशी

To Top