उत्तराखण्ड

लालकुआं एसबीआई के सामने से यह शातिर भरी दोपहरी चुरा ले गया मोटरसाइकिल…………….. पुलिस ने की यह कार्रवाई………………

लालकुआं। नगर के भारतीय स्टेट बैंक के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चुराने वाले शातिर बदमाश को कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान कर दिया।


प्राप्त जानकारी के अनुसार समय सिंह मीना निवासी शीशमहल कालोनी काठगोदाम नैनीताल द्वारा स्थानीय कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा कि 03.06.24 को थाना उपस्थित थाना आकर तहरीर दी कि लालकुआ स्टेट बैंक के सामने जनसेवा केन्द्र के बाहर उसकी मोटर साईकिल संख्या:- आरजे 25 एसआर/ 3350 स्पलेण्डर बाईक को अज्ञात चोर चोरी करके ले गया। कोतवाली पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर कर की तलाश शुरू कर दी जिसके लिए क्षेत्र के लगभग 100 सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये, जिसमे सीसीटीवी पुटेज मे 02 व्यक्ति उक्त मोटर साईकिल को ले जाते दिखाई दिये, जिनकी शिनाख्त करायी गयी इसके बाद बेरीपड़ाव के पास उक्त चोरी की मोटर साइकिल को चलाते हुए मनोज सक्सेना पुत्र दया राम सक्सैना निवासी उत्तराचंल कालोनी वार्ड न0 02 थाना किच्छा जिला उ0सि0नगर उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया कि उसने उक्त मोटर साइकिल कुछ दिन पूर्व लालकुआं बाजार से अपने साथी सुधीर पुत्र जगदीश निवासी आनन्दपुर किच्छा जिला ऊधम सिह नगर के साथ मिलकर चोरी की थी, और मोटर साइकिल की नंबर प्लेट निकाल दी थी। साथी के सम्बंध में पूछने पर बताया कि उसका साथी अभियुक्त सुधीर वर्तमान मे मोटर साईकिल चोरी के अन्य मामले में जेल मे है। आरोपी का चोरी के मामले में चालान कर दिया गया। साथी मोटरसाइकिल जप्त कर ली गई।
उक्त मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में हल्दूचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी गौरव जोशी, उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी, कास्टेबल अनिल शर्मा और कास्टेबल गुरमेज सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी पुलिस ने पकड़े कुख्यात वाहन चोर............ इन जगहों से चुराई एक दर्जन मोटरसाइकिलें यहां के निवासी निकले पकड़े गए बदमाश...............

फोटो परिचय- चोरी गई मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त एवं पकड़ने वाली पुलिस टीम

To Top