उत्तराखण्ड

हल्द्वानी के न्यूरोसर्जन पर लगे अश्लीलता समेत संगीन आरोपों के मामले में आया नया मोड़………….. पुलिस मामले की जांच में जुटी………….

हल्द्वानी। नगर के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन पर महिला द्वारा छेड़खानी, बदसलूकी करने के आरोप लगाए गए है। उस पर न्यूरोसर्जन पर लगे आरोपों को उनके अधिवक्ता ने बेबुनियाद बताते हुए कहा कि यह महिला इससे पहले कई लोगों को अपना शिकार बन चुकी है।
सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व इसने एक अन्य युवक को भी हनी ट्रैप मामले में फसाया तथा उसके खिलाफ मुकदमा लिखाया, 5,50000 रुपए में मामला तय होने के बाद उस युवक की जान छूटी। लेकिन बार-बार पैसे की डिमांड करने के बाद बताया जा रहा है कि उस लड़के ने आत्महत्या कर ली थी।
चौथा सबसे प्रसिद्ध मामला ऐसा हुआ कि हल्द्वानी में इसने एक युवक को अपने जाल में फसाया, जबरदस्ती शादी करने की कोशिश की, उसे यह नहीं बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा और तलाकशुदा है, शादी की तैयारी शुरू हो गई तथा बैंकट हॉल भी बुक कर लिया गया लेकिन शादी के 8 दिन पहले लड़के को जैसे ही पता चल गया कि लड़की शादीशुदा और तलाकशुदा है तो उसने अपने हाथ खींच लिए। बताया जाता है कि युवती के पिता ने शादी की तारीख भी एकतरफा तय कर दी थी।
इसके बाद उन्होंने लड़के वालों के खिलाफ मुकदमा लिखाने की धमकी भी दी। इस पूरे मामले में लड़की और उसकी बहन और चाचा भी लड़के की ओर से आरोपी बनाए गए हैं ।
इस मामले की जांच हल्द्वानी के तत्कालीन कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने शुरू की थी। प्रकृति बिहार नीलम कॉलोनी निवासी देवाशीष जोशी ने इस संबंध में प्राथमिक की भी दर्ज कराई थी तथा दुल्हन उसके पिता, उसके चाचा, बड़ी बहन तथा माँ भी इस मामले में से आरोपी बनाए गए थे।
इस कड़ी में पांचवें शिकार हल्द्वानी के प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन हुए हालांकि न्यूरोसर्जन ने उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया यह तो जांच में पता चलेगा लेकिन जब इसने देखा कि न्यूरोसर्जन पैसों के मामले में मजबूत है तो उसने इन पर यह आरोप लगाए हैं लेकिन जिस तरह से सोशल मीडिया में मां बनने का मामला आया है महिला और न्यूरोसर्जन के क बीच की चैटिंग,बच्चे की फोटो भी सोशल मीडिया में वायरल की गई है। इस संबंध में भी किसी भी तरह का जिक्र तहरीर में नहीं है जो कि काफी संदेहास्पद लगता है। कई सफेदपोशो के भी इसके साथ शामिल होने की बात से इनकार नही किया जा सकता है। इसके बाद इसने गौलापार कुवरपुर के रजत परँगाई को रेप केस में फ़साने का प्रयास कर इससे केस दर्ज न करने के एवज में लाखों रुपए हड़पे । रजत ने इस केस में बताया कि उसने किसी भी प्रकार का कोई शारीरिक संबंध नहीं बनाया था। सिर्फ दोस्ती थी। यह झूठे तौर पर उसे फंसा कर बलात्कार का आरोप लगा रही थी मामला पुलिस तक भी पहुंचा था । रजत ने इसकी शिकायत काठगोदाम के थाने में की थी ।
जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार न्यूरोसर्जन इस लुटेरी दुल्हन के पांचवे शिकार है और इससे पहले वह शादीशुदा थी तथा उसके पति ने तलाक ले लिया था यह मामला पिथौरागढ़ के ग्राम सिगाली तहसील डीडीहाट का है। जबकि इस महिला का मायका ग्राम बरम तहसील डीडीहाट है। ।यह अपने ससुराल बिना बताए छोड़ कर आ गई। बाद में बमुश्किल इसके पति भुवन चंद्र ओझा को इससे वर्ष 2023 में कानूनी रूप से तलाक मिल पाया था। इस पूरे मामले मे ससुराल वाले पक्ष काफी मानसिक तनाव में आ गए थे।

To Top