उत्तराखण्ड

सड़क दुर्घटना में चोटिल ऋषभ पंत को लेकर आई नई अपडेट….. पढ़ें इस समय किस अस्पताल में चल रहा पंत का उपचार…… क्या है ऋषभ की जांच रिपोर्ट…… किन सिरीजों से बाहर हुवे ऋषभ पंत….. देखें वीडियो

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ शुक्रवार (30 दिसंबर) तड़के बड़ा हादसा हुआ था. रूड़की के पास उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था. पंत खुद ही कार चला रहे थे. फिलहाल ऋषभ पंत का देहरादून के मैक्स अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां उनकी कई सारी जांचें भी की गईं.

बताया गया है कि पंत को सबसे ज्यादा चोटें सिर और पैर में आई हैं. इसी के चलते उनके ब्रेन और स्पाइन का MRI स्कैन भी कराया गया था. जिसकी रिपोर्ट सामने आ गई है. इस रिपोर्ट ने फैन्स और खुद पंत को बड़ी राहत दी है. रिपोर्ट नॉर्मल आई है.

टखने और घुटने का भी MRI स्कैन होगा

डॉक्टर्स ने बताया है कि ऋषभ पंत की अब भी कई और जांचें होनी हैं. उनके टखने और घुटने का भी MRI स्कैन कराया जाना था. मगर इसे टाल दिया गया है, क्योंकि पंत को काफी दर्द हो रहा था और सूजन भी थी. अब यह स्कैन आज (31 दिसंबर) को कराया जा सकता है.

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

कार एक्सीडेंट में ऋषभ पंत के चेहरे पर चोट आई थी. कई कटे-फटे घाव भी हुए और कुछ खरोंचें भी आईं. अब इनको ठीक करने के लिए पंत ने प्लास्टिक सर्जरी भी करवाई है. ऋषभ पंत को दाएं पैर के घुटने और टखने में लिकमेंट की समस्या हो सकती है. इसी कारण से मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने ऋषभ पंत के घुटने पर भी पट्टी बांधी है. डॉक्टर्स ने बताया है कि पंत की स्थिति अभी ठीक है और वह बेहतर महसूस कर रहे हैं.

इस तरह कार जलने से पहले बाहर निकले पंत

बता दें कि ऋषभ पंत अपनी मर्सिडीज कार खुद चलाकर होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान नींद की झपकी आई और उनकी कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई. पंत ने खुद बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

इस एक्सीडेंट के बाद सबसे पहले एक बस ड्राइवर सुशील कुमार पंत के पास पहुंचे थे. उन्होंने ही पंत को संभाला और एम्बुलेंस को बुलाकर पंत को अस्पताल भिजवाया. सुशील ने बताया कि पंत खून से लथपथ थे और उन्होंने ही बताया था कि वो क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं.

श्रीलंका सीरीज के लिए नहीं चुने गए पंत

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगली सीरीज अपने घर में ही श्रीलंका के खिलाफ जनवरी के पहले हफ्ते में ही खेलनी है. भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे की सीरीज होगी. इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. मगर इन दोनों ही सीरीज से ऋषभ पंत को बाहर किया गया है.

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं द्वारां लागू किये जा रहे संपत्ति कर के खिलाफ इन लोगों ने उठाया यह कदम............. विधायक ने दिया यह आश्वासन...............

उन्हें बाहर करने का बीसीसीआई ने कोई कारण तो नहीं बताया है, लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि ऋषभ पंत असल में चोटिल थे. यही कारण है कि उन्हें दोनों में से किसी भी सीरीज के लिए नहीं चुना गया. बताया गया है कि ऋषभ पंत के पैर के घुटने में चोट लगी थी. यही कारण है कि पंत को स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था.

आईपीएल में दिल्ली टीम के कप्तान हैं पंत

ऋषभ पंत ने हाल ही में बांग्लादेश दौरे पर टेस्ट सीरीज खेली थी. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट 22 दिसंबर से ढाका में ही खेला था, जिसमें उन्होंने पहली पारी में 93 और दूसरी पारी में 9 रन बनाए थे. अब पंत को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलना है. वह आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं.

To Top