लालकुआं। नगर के इनवर्टर एवं बैटरी व्यवसाई तथा मारुति सर्विस सेंटर के स्वामी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। उक्त घटना से दोनों मृतक परिवारों में कोहराम मच गया है। देर रात तक दोनों मृतकों के परिजन मौके पर नहीं पहुंच सके थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां वार्ड नंबर 6 स्थित इंडिया इलेक्ट्रिकल्स के स्वामी सलीम अहमद उम्र 39 वर्ष एवं वार्ड नंबर 1 स्थित बालाजी मारुति सर्विस सेंटर के स्वामी ओंकार सिंह उम्र 33 वर्ष किसी काम से बुलेट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 84वी- 1633 अल्मोड़ा जा रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक सांय 4:30 बजे कोतवाली भवाली क्षेत्र अंतर्गत चौकी खैरना क्षेत्र में कैंची से खैरना की ओर लगभग 3 किलोमीटर दूर पाडली नामक स्थान पर पहुंची थी मोटर साइकिल बुलेट संख्या- यूपी 84 वी- 1633 से अल्मोड़ा की ओर को जा रहे ओमकार राठौर पुत्र भोपाल सिंह राठौर निवासी राजीवनगर बंगाली कॉलोनी लालकुआं उम्र 33 वर्ष व सलीम अहमद पुत्र मुमताज़ अहमद निवासी आज़ाद नगर लालकुआं की सामने से आ रही बोलेरो संख्या यूके 05 टीए- 3939 से सीधी टक्कर हो गई, टक्कर लगते ही बोलोरो कार ने बुलेट मोटरसाइकिल को लगभग 20 मीटर तक सड़क पर घसीटा, जिसके चलते मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी भवाली प्रमोद शाह के अनुसार मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्सी चालक देवेंद्र पुत्र गोकरण निवासी मुनस्यारी को पकड़ कर मय टैक्सी के पुलिस अभिरक्षा में पुलिस चौकी खैरना पहुंचाया, तथा मृतकों के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना में रखा गया है,
दोनों युवक हेलमेट भी पहने हुए थे जो कि पूरी तरह चकनाचूर हो गए। इधर जैसे ही मृतकों के पड़ोसियों को घटना की जानकारी लगी तो क्षेत्र मैं हड़कंप मच गया। उनके घरों को घटना की सूचना दे दी गई है। जिसके बाद दोनों के घरों में कोहराम मचा हुआ है। इनवर्टर की दुकान के स्वामी सलीम अभी अविवाहित हैं, जबकि ओंकार सिंह के दो नन्हे मुन्ने बच्चे हैं, घटना के बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। वही क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
फोटो परिचय- दुर्घटना के बाद मौके पर पड़ी मोटरसाइकिल एवं प्रत्यक्षदर्शी